तो क्या सच में गंजे व्यक्ति होते हैं ज्यादा अमीर
तो क्या सच में गंजे व्यक्ति होते हैं ज्यादा अमीर
Share:

कहते है कि अगर लड़का गंजा हो तो उसके पास बहुत पैसा रहता है या फिर अगर उसके बाल झड़ रहे हो और वह गंजा हो रहा हो तो जाहिर सी बात है वह अमीर होने वाला है लेकिन क्या ये बात वाकई में सच है..? अक्सर ही ऐसा सुनने में आता है कि जिन लड़को के बाल नहीं होते या झड़ रहे होते हैं वह या तो अमीर होते है या होने वाले होते है. कई बार अमीर लोगों को गंजा ही देखा गया है. अब आइए हम आपको बताते है कि यह बात कहाँ तक सच है. दरअसल में कुछ समय पहले ही इसे लेकर एक रिसर्च हुई थी जिसे पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया था.

 

इस रिसर्च में यह सामने आया कि पूरी तरह गंजे लोग ज्यादा रौबदार होते है और जिन लोगों के बाल खुद ही झड़ने लगते हैं वह अपने बालों को कटवाकर अपनी पर्स्नालिटी को बेहतर बना सकते हैं. गंजे लोगों को रिसर्च के दौरान सांस्कृतिक सोच वाला माना गया है साथ ही रौबदार भी. जो गंजे होते हैं वह लम्बे और बुलंद आवाज वाले भी होते हैं और उनकी बातें बहुत सटीक होती हैं. गंजे लोग अपने आपमें काफी समृद्ध होते हैं और उनका व्यक्तित्व किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. रिसर्च में यह भी सामने आया कि जिनके बाल खुद ही झड़ जाते हैं उन्हें तो सर मुंडवाने की जरूरत है ओर वह गंजे होकर स्मार्ट लग सकते है.

यहाँ बादल गरजते ही बच्चे पकड़ लेते हैं पेट, वजह हैरान करने वाली

इस पानी में 20 सेकंड में उबल जाएगा चावल

आकृतियों के भ्रम को कहते हैं पेरिडोलिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -