सेना के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने पहुचे रीवा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की बैठक
सेना के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने पहुचे रीवा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की बैठक
Share:

भोपाल: शुक्रवार को सेना के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए रीवा पहुंच गए। रीवा संभाग में बाढ़ के मद्देनजर सरकार ने सेना से मदद मांगी थी। उधर मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिवृष्टि से उपजे हालात की समीक्षा की. उन्होंने बचाव कार्य के लिए हेलिकॉप्टर तैयार रखने के निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश और बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखें. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए जरूरत पड़ने पर सेना की मदद लें. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दल लगातार काम करें तथा उन्हें जरूरत के अनुसार मोटर बोट भेजी जाए. कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करें व राहत शिविरों में भोजन तथा अन्य व्यस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं.

बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल, मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक ऋ षि कुमार शुक्ला, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन आरएस जुलानिया, प्रमुख सचिव राजस्व केके सिंह, विशेष पुलिस महानिदेशक सरबजीत सिंह और महानिदेशक होमगार्ड मैथिलीशरण गुप्त भी उपस्थित थे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -