T-20 : ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित
T-20 : ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित
Share:

कल टी-20 सीरीज के समापन के साथ भारतीय टीम के डेढ़ माह लम्बे अफ्रीकी दौरे का भी समापन हो गया. इस दौरे पर भारत ने 1-2 से टेस्ट सीरीज गंवाई. तो वहीं, वनडे सीरीज 5-1 से जबकि टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस अफ्रीकी दौरे पर पूरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. इस दौरे की समाप्ति के बाद अब अगले माह से भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच श्रीलंका में ट्राई सीरीज खेली जाएगी.

इस ट्राई सीरीज का प्रथम मैच 6 मार्च को खेला जाएगा. जबकि, इसका फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा. ट्राई सीरीज के लिए हाल ही में भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया हैं. ट्राई सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. जबकि, टीम मैनेजमेंट द्वारा सितारा खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश कुमार को आराम दिया गया हैं.

ट्राई सीरीज में फाइनल मुकाबले समेत कुल 7 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे खेले जाएंगे. ट्राई सीरीज में टीम मैनेजमेंट ने कई युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर औरशार्दुल ठाकुर को भी मौका दिया हैं. 

इस प्रकार है  भारतीय  टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), मनीष पांडे, केएल राहुल, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल.

T-20 : रोहित शर्मा ने बनाया एक और शर्मनाक 'रिकॉर्ड'

T-20 : अंतिम मैच में नही खेले विराट, फिर भी जीता दर्शकों का दिल

भारत की जीत के साथ समाप्त अफ्रीकी दौरा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -