भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

 

1. निम्नलिखित में से कौन शीतोष्ण कटिबंधीय घासभूमि हैं ?

(A) कैम्पोस
(B) वेल्ड
(C) सवाना
(D) लानोज

2. कनाडा के मध्य आक्षांशीय घास के मैदान कहलाते हैं ?

(A) पम्पास
(B) डाउन्स
(C) स्टेपी
(D) प्रेयरी

3. किस प्राकृतिक प्रदेश में मौसमी वर्षा होती है, मुख्यतः गर्मी के अन्त में ?

(A) प्रेयरी प्रदेश
(B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(C) मानसूनी प्रदेश
(D) विषुवतीय प्रदेश

4. किस प्राकृतिक प्रदेश को 'विकास का प्रदेश' कहा जाता है ?

(A) मानसूनी प्रदेश
(B) विषुवतीय प्रदेश
(C) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(D) सवाना प्रदेश

5. रोपण कृषि किस प्राकृतिक प्रदेश में की जाती है ?

(A) विषुवतीय प्रदेश
(B) सवाना प्रदेश
(C) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

6. मानसूनी प्रदेश के अधिकांश निवासियों के जीवन का मुख्य आधार है ?

(A) उद्योग
(B) कृषि
(C) पशुपालन
(D) खनिज उत्खनन

7. किस प्राकृतिक प्रदेश में गर्मी की ऋतु में सूर्य कभी अस्त नहीं होता है ?

(A) टुण्ड्रा प्रदेश
(B) सवाना प्रदेश
(C) टैगा प्रदेश
(D) भूमध्यसागरीय प्रदेश

8. किस प्राकृतिक प्रदेश को 'शीत मरुस्थल' कहा जाता है ?

(A) सवाना प्रदेश
(B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(C) टुण्ड्रा प्रदेश
(D) टैगा प्रदेश

9. कौन-सा प्राकृतिक प्रदेश सालों भर हिमाच्छादित रहता है ?

(A) सवाना प्रदेश
(B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(C) टुण्ड्रा प्रदेश
(D) टैगा प्रदेश

10. पेंग्विन पक्षी किस प्राकृतिक प्रदेश में पाये जातें हैं ?

(A) पशिचम यूरोपीय प्रदेश
(B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(C) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(D) टुण्ड्रा प्रदेश

यह भी पढ़े-

HLL में निकली भर्ती, इस प्रकार करे आवेदन

कैसे सोशल मीडिया की सहायता से भी आपको मिल सकती है नौकरी ?

ई-कोर्ट्स में निकली 10th पास के लिए बंपर भर्ती

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -