स्वच्छता का संकल्प, सुविधा केन्द्र का भूमिपूजन
स्वच्छता का संकल्प, सुविधा केन्द्र का भूमिपूजन
Share:

भोपाल : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार के दिन लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया और कहा कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। शनिवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ शहर बनाने के लिये हमे अपनी मानसिकता को बदलने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान शिवराज ने जन सुविधा केन्द्र और सामुदायिक सुविधा केन्द्र के लिये भूमिपूजन भी किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है और इसका परिणाम भी सार्थक रूप से सामने आया है लेकिन जब तक हम स्वयं जागरूक नहीं होंगे, तब तक स्वच्छता अभियान पूरी तरह से सफल नहीं हो सकेगा।

शिवराज ने लोगों से यह कहा कि वे न केवल अपने घरों को स्वच्छ और सुंदर बनायें वहीं काॅलोनी या मोहल्ले को भी स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाये। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की राजधानी भोपाल को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये भी आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।

साक्षी-सिंधू देंगी लोगों को स्वच्छता का संदेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -