ट्रंप को वोट न देना पड़े इसलिए एक रिपब्लिकन ने दिया इस्तीफा
ट्रंप को वोट न देना पड़े इसलिए एक रिपब्लिकन ने दिया इस्तीफा
Share:

जॉर्जिया। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर पार्टी के भीतर ही मतभेद की स्थिति बनी हुई है। इसी कड़ी में जॉर्जिया के एक रिपब्लिकन ने ये कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया ताकि उसे ट्रंप को वोट न करना पड़ा। इस्तीफा से कुछ घंटे पहले ही उन्होने कहा कि वो ट्रंप को वोट नहीं कर सकते।

बाओकी वू ने कहा कि वो उन्हें इलेक्टोरल कॉलेज में सदस्य के रूप में भी समर्थन नहीं कर सकते। रिपब्लिकन पार्टी के साथ कल एक संयुक्त बयान में कहा कि ट्रंप के लिए की गई उनकी टिप्पणियां पार्टी के घातक होंगी। उन्होने कहा कि मैंने पार्टी में अपना विश्वास नहीं खोया है और मैं उन लोगों के लिए लड़ना जारी रखूंगा, जो हमारे संविधान और हमारे साझा मूल्यों को कायम रखते हैं।

वू ने कहा कि एक महान देश का नागरिक होने के नाते मैं इतना तो कर ही सकता हूं। इसके आगे उन्होने अटलांटा जर्नल कॉंस्टीट्यूशन को बताया कि यदि ट्रंप जॉर्जिया में मत पाने में सफल हो जाते तब भी वो एक इलेक्टोरल कॉलेज में प्रतिनिधि के रुप में भी उनका समर्थन नहीं कर पाते।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -