महाराज विक्रमादित्य पर क्विज़ आयोजित
महाराज विक्रमादित्य पर क्विज़ आयोजित
Share:

उज्जैन । सात दिवसीय विक्रमोत्सव के अन्तर्गत कलेक्टर  संकेत भोंडवे के सुझाव पर उज्जयिनी के महान सम्राट विक्रमादित्य पर विगत 22 मार्च से निरन्तर क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को कालिदास अकादमी परिसर में विक्रमादित्य पर प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्रीय विद्यालय के छात्र तिलकराज सोलंकी और ज्ञान सागर विद्यालय के छात्र आदि काला ने संयुक्त रूप से 10 में से आठ प्रश्नों के सही उत्तर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक डॉ.भगवतीलाल राजपुरोहित तथा उपनिदेशक डॉ.प्रकाशेन्द्र माथुर द्वारा प्रमाण-पत्र व विक्रमादित्य से सम्बन्धित साहित्य प्रदाय किया गया। प्रश्नमंच के संयोजक डॉ.मुकेश कुमार शाह रहे। 

चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

शहर के कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में विक्रमोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को ''विक्रमादित्य कालीन उज्जैयिनी'' शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह आयोजन विक्रमादित्य शोध पीठ के मार्गदर्शन में अश्विनी शोध संस्थान महिदपुर द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता ओपन प्रतियोगिता थी और विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया।

विक्रमादित्य के समय के उज्जैन पर आधारित अपनी अपनी कल्पनाओं के चित्र प्रतिभागियों ने कागज पर उकेरे। आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार के रूप में महाराजा विक्रमादित्य से संबंधित दुर्लभ पठन सामग्री प्रदाय की गई ।

विक्रमोत्सव का दूसरा दिन मातृशक्ति को समर्पित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -