अब हवाई यात्रा में किया जा सकेगा इंटरनेट और मोबाइल सेवा का इस्तेमाल
अब हवाई यात्रा में किया जा सकेगा इंटरनेट और मोबाइल सेवा का इस्तेमाल
Share:

ट्राई ने विमानों की उड़ान के दौरान इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर अपने सुझाव पेश किया है. एक अंग्रेजी अख़बार में छपी खबर के मुताबिक़, विमानों की उड़ान के दौरान इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं, भारतीय क्षेत्र में उड़ने वाले और उससे गुजरने वाले विमानों पर लागू किये जाने का सुझाव दिया है. हालांकि इस सुझाव के साथ कुछ शर्ते भी पेश की गई है. जैसे कि विमान के उड़ते ही यात्रियों को इंटरनेट सेवा दी जाएगी.

वहीं, मोबाइल सेवाएं 3000 मीटर से ऊपर की उड़ान के दौरान ही दी जाएंगी. गौरतलब है कि दुनियाभर में एयरलाइन्स उड़ान के दौरान वाई-फाई की ही सुविधा उपलब्ध कराती है. लेकिन फोन पर बातचीत से शोर होता है इसलिए मोबाइल की सुविधा नहीं देती. ट्राई के अधिकारी ने बताया कि, 'कुछ शर्तों को पूरा करते हुए सभी एयरलाइन ये दोनों सेवाएं दे सकती हैं. यह अब उन पर है कि वे कौन-सी सेवा देना चाहते हैं और कौन सी नहीं.'

ट्राई ने हवाई क्षेत्र में इंटरनेट सेवा देने के लिए एक अलग 'आईएफसी सर्विस प्रोवाइडर' बनाये जाने का सुझाव भी दिया है. संस्था के अधिकारी के मुताबिक, 'भारतीय हवाई क्षेत्र में आईएफसी सेवाओं की स्वीकृति के लिए सर्विस प्रोवाइडर से लाइसेंस फीस के टोकन रूप में सालाना एक रुपया लिया जाना चाहिए. हालांकि, जरूरत हो तो बाद में इसकी समीक्षा कर जरूरी संशोधन किया जा सकता है.'

 

लॉन्च हुई मर्सेडीज बेंज इंडिया की भारत की पहली BS-VI कार

होंडा ने बेंचे 10 करोड़ विंटेज स्कूटर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -