प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की
Share:

उज्जैन |  प्रदेश के गृह एवं परिवहन तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार  को उज्जैन पहुंचने पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। आपके साथ आपकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंह भी उपस्थित थी। महाकाल मन्दिर में पूजा-अर्चना श्री संजय पुजारी, श्री लोकेश व्यास, आदेश शर्मा, रूपम शर्मा, नीरज गुरू आदि ने सम्पन्न कराई। पूजा-अर्चना के बाद नन्दी गृह में पुजारियों एवं पुरोहितों ने स्वस्ति वाचन किया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एसएस रावत ने प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंह का सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चौहान ने दुपट्टा एवं महाकाल की प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।

प्रभारी मंत्री ने मन्दिर की साफ-सफाई को उत्कृष्ट बताया

महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था के लिये दर्शनार्थियों का फीडबेक जानने के लिये मन्दिर परिसर में बोर्ड लगाया गया है और बोर्ड में दर्शनार्थियों से समिति ने निवेदन किया है कि सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त करने का अनुरोध किया है। इस बोर्ड का प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने पूजा-अर्चना के बाद बीव्हीजी कंपनी द्वारा महाकाल मन्दिर की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में स्थापित किये गये बोर्ड का लोकर्पण किया और उनके द्वारा बोर्ड पर सफाई हेतु उत्कृष्ट अंकित किया।

दक्षिणमुखी....काल विनाशी है महाकाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -