बनाइये सेहत और स्वाद से भरा क्रीमी पास्ता सेलेड
बनाइये सेहत और स्वाद से भरा क्रीमी पास्ता सेलेड
Share:

पास्ता तो लगभग सभी बच्चो को पसंद होता है.लेकिन अगर पास्ता को सलाद में मिक्स कर दिया जाये तो ये स्वास्थ्य और सेहत दोनों के लिए लाजवाब हो जायेगा. इसे बच्चे बहुत खुश होकर खाते है.तो  

आइए जानते है क्रीमी पास्ता सलाद बनाना की रेसिपी -

सामग्री-

आधा कप क्रीम,आधा छोटा चम्मच लहसुन पाउडर,1 छोटा चम्मच सरसों का पाउडर,आधा कप बारीक कटी हुई प्याज,3 छोटे चम्मच बारीक कटी हरी शिमला मिर्च,3 छोटे चम्मच बारीक कटी लाल शिमला मिर्च,2 छोटे चम्मच बारिक कटी पीली शिमला मिर्च,एक चौथाई चम्मच काली मिर्च पाउडर,एक चौथाई चम्मच सफेद मिर्च पाउडर,2 कप पास्ता,आधा कप बारीक कटी गाजर,डेढ़ कप मयोनीज,नमक स्वादानुसार

विधि-

1-एक बर्तन में चुटकीभर नमक, पास्ता और आवश्यकतानुसार पानी डालकर मध्यम आंच में उबालने के लिए रखें.

2-10 मिनट बाद पास्ता पानी से निकाल कर ठंडा होने रख दें.

3-अब एक बाउल में सरसों का पाउडर, लहसुन पाउडर,सफेद मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नमक मिला लें.

4-एक दूसरे बाउल में क्रीम और मेयोनीज डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और फिर इसमें उबला हुआ पास्ता डालें.

5- इसके बाद इसमें पास्ता का मसाला और कटी हुई गाजर ,प्याज और तीनों तरह की कटी शिमला मिर्च मिक्स करें.

6. अब इसे गार्निश कर सर्व करें.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -