दबंगई आरोप में MLA गिरफ्तार
दबंगई आरोप में MLA गिरफ्तार
Share:

गुजरात चुनाव के नतीजे आए कुछ दिन ही हुए है कि विधायकों की दबंगई के नजारे भी सामने आने लगे है ऐसा ही एक नजारा पोरबंदर में भी देखने को मिला,जब पोरबंदर पुलिस ने रानावाव पुलिस थाने में मारपीट और तोड़फोड़ करने के आरोप में कुतियाना के एनसीपी विधायक कांधल जाडेजा को गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें कि गॉडमदर के नाम से कुख्यात आरोपी संतोक बेन जाडेजा के बेटे और कुतियाना के विधायक कांधल जाडेजा समेत उनके भाई काना जाडेजा और 6 लोगों के खिलाफ पुलिस स्टेशन के अंदर मारपीट करने और पुलिस को धमकी देने का आरोप था. जिसके चलते पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार कर लिया.चुनाव के दौरान सामंत मेर और कांधल जाडेजा के गेंग ने एक दूसरे के खिलाफ वोट डलवाने को लेकर काफी दिनों तक बवाल किया था. हालांकि पोरबंदर में यह गैंगवार कोई नई बात नहीं है.

लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद गुरुवार को कांधल जाडेजा, उसका भाई और उसके साथी सामंत मेर के घर जा पहुंचे. लेकिन उस वक्त वे लोग घर पर नहीं थे. इन लोगों को जानकारी मिली कि सामंत रानावाव पुलिस स्टेशन में है. तो कांधल जाडेजा अपने साथियों के साथ पुलिस स्टेशन जा पहुंचे और वहां सामंत मेर के साथ मारपीट की.आरोप है कि जाडेजा ने इस दौरान बीच बचाव कराने आए पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा. इसी के चलते उसे गिरफ्तार किया गया. कांधल जाडेजा गुजरात में एनसीपी का अकेला विधायक है. जिसे इस चुनाव में जीत हासिल हुई है. कांधल ने भाजपा के उम्मीदवार लक्ष्मण ओडेदरा को 23000 वोटों से हराया है.

हिमाचल के नए सीएम के लिए जयराम ठाकुर के नाम का एलान तय!

विश्वविद्यालय का पेपर वाट्सप पर लीक, परीक्षा निरस्त

दुष्कर्म की शिकार नाबालिग झूली फांसी के फंदे पर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -