फटी हुई जीन्स के बाद अब मार्केट में आ गई रस्सी के बंडल वाली जीन्स
Share:

डेनिम जीन्स इन दिनों मार्केट में नई और अजीब स्टाइल की जीन्स लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. डेनिम जीन्स का सबसे बेहतर ब्रांड माना जाता हैं. डेनिम शुरुआत से ही जीन्स के मामले में यंगस्टर्स की पहली पसंद बना हुआ हैं. डेनिम हर थोड़े दिन में जीन्स के डिजाइन में नए-नए एक्सपेरिमेंट करके उसे मार्केट में पेश कर देता हैं. सबसे पहले डेनिम ने जीन्स को फाड़कर एक नई डिजाइन तैयार की जिसे डैमेज जीन्स कहा जाने लगा और मार्केट में भी ये जीन्स लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई. आलम ये था कि यंगस्टर्स जीन्स खरीदकर उसे घर में ही ब्लेड से फाड़कर पहनने लगे.

अभी फटी हुई जीन्स का ट्रेंड तो मार्केट में खत्म हुआ नहीं था कि इसी बीच डेनिम ने एक और नया फैशन निकाल दिया जिसे रिप्ड जीन्स कहा जाने लगा. इस जीन्स में जीन्स का कपड़ा तो ना के बराबर ही हैं. इस जीन्स में सिर्फ जीन्स के कपड़े की कतरन के अलावा आपको कुछ और नहीं मिलेगा. लेकिन फिर भी इन जीन्स की कीमत हजारों रूपए में होती थी.

लेकिन अब भी डेनिम का एक्सपेरिमेंट खत्म नहीं हुआ था. इसके बाद डेनिम मार्केट में एक और अजीब डिजाइन की जीन्स लेकर आया जिसमे कपड़ा नहीं बल्कि आपको सिर्फ रस्सी मिलेगी. जी हाँ.... रस्सी का गुच्छा जिसे आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं. इस जीन्स को देखने के बाद तो शायद आप जीन्स पहनना ही छोड़ दे.

इस अजीब सी जीन्स का नाम हैं लेस-अप जीन्स. इस जीन्स को देखकर आपको बिलकुल भी नहीं लगेगा की ये जीन्स हैं इसे देखकर तो ऐसा लग रहा हैं कि पैरों को किसी रस्सी से कसकर बांध दिया हो. इस जीन्स की कीमत 49 डॉलर से शुरू हुई हैं.

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं जीन्स के कपड़े को सिर्फ नाम मात्रा के लिए ही लगा रखा हैं बाकि तो इसमें रस्सियों का जाल ही नजर आ रहा हैं. खैर ये जीन्स तो अभी-अभी मार्केट में आई हैं लेकिन बाकि की जीन्स के डिजाइन की सफलता को देखते हुए आने वाले समय में इस जीन्स के चलन का भी अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं जब सिर्फ सभी के पैरों में रस्सी की डोरी के अलावा और कुछ भी नहीं नजर आएगा.

यहाँ दुल्हन गैर मर्द से खुद कहती है मेरे कपड़े उतार दो लेकिन एक शर्त पर

4 साल तक बेटी ने ली माँ संग सेल्फी लेकिन आखिरी सेल्फी रुला देगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -