जानिए, कंप्यूटर के इन ख़ास प्रश्नोत्तरो को
जानिए, कंप्यूटर के इन ख़ास प्रश्नोत्तरो को
Share:

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ "गणना", करना होता है कंप्यूटर ने मानव के हर मुश्किल कार्य को आसान सा बना दिया है. वर्तमान में इसका उपयोग डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़ी कुछ और जानकारी प्रदान कर रहे है. जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर को और नजदीक से जान सकेगे.
 
1. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?

(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) इंफोसिस्टम
(C) सन माइक्रोसॉफ्ट
(D) IBM

2. सारे कंप्यूटर में लागू होती है ?

(A) कोबोल भाषा
(B) फोरट्रान भाषा
(C) मशीन भाषा
(D) बेसिक भाषा

3. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ?

(A) जावा
(B) पास्कल
(C) कोबोल
(D) बेसिक

4. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?

(A) लैपटॉप कंप्यूटर
(B) डेस्कटॉप कंप्यूटर
(C) सुपर कंप्यूटर
(D) वेब सर्वर्स

5. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?

(A) मशीन लैंग्वेज
(B) C
(C) BASIC
(D) हाई लेवल लैंग्वेज

6. निम्नलिखित में से कौन-सी मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?

(A) लो लेवल लैंग्वेज
(B) हाई लेवल लैंग्वेज
(C) एसेंबिल लैंग्वेज
(D) मशीन लैंग्वेज

7. गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं ?

(A) लॉजिकल एरर
(B) कम्पाइलर एरर
(C) मशीन एरर
(D) ये सभी

8. मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है ?

(A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड
(B) न्यूमैरिक कोड
(C) जावा लैंग्वेज
(D) ये सभी

9. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं ?

(A) हेक्साडेसिमल
(B) ओक्टल
(C) बाइनरी
(D) दशमलव

10. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?

(A) KB
(B) TB
(C) MB
(D) GB

ये भी पढ़े-

इतिहास में करियर बनाकर, इन क्षेत्रों में पाए नौकरी

जानिए, याद करने के कुछ आसान से टिप्स

सरकारी नौकरी: 11 पद के लिए 4000 से ज्यादा आवेदन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -