जानिए क्या है घर में चिकेन टिक्का बनाने का तरीका
जानिए क्या है घर में चिकेन टिक्का बनाने का तरीका
Share:

आज हम आपको घर पर ही आसानी से चिकन टिक्का बनाना सिखाएंगे. इस आसान विधि के साथ आप इस रेसिपी का घर पर ही लुत्फ उठा सकते हैं. 

सामग्री

1 टेबल स्पून जीरा,1 टेबल स्पून धनिया पाउडर,2 टी स्पून लाल मिर्च,1 टी स्पून हल्दी,1 टेबल स्पून सूखी मेथी के पत्ते,2 टी स्पून नमक,1 टी स्पून पुदीने की चटनी,1 टेबल स्पून पैपरिका,1 टेबल स्पून धनिया,1 टेबल स्पून अदरक लहसुन पेस्ट,40 मिलीलीटर तेल,80 मिलीलीटर पानी,500 ग्राम बोनलेस चिकन

विधि

1-एक बाउल में चिकन को छोड़कर सारी सामग्री अच्छे से मिक्स कर लें.

2-इस मिक्सचर को 500 ग्राम बोनलेस चिकन में मिलाएं.

3-फिर इसे 1 घंटे के लिए एेसे ही रख दें.

4-कबाब की सींखों को पानी में 30 मिनट के लिए भिगोएं.

5-रखे हुए चिकन को सींखों में डाल लें.

6-अवन को 400 डिग्री फारेनहाइट / 200 डिग्री सेल्सियस पर प्री-हीट करें और फिर 15 से 20 मिनट के लिए चिकन की सींखों को इसमें बेक करें.

होली पर बनाये खट्टे मीठे दही वड़े

घर में बनाये राबड़ी फालूदा

जानिए ब्रोकोली पकोड़ा बनाने की विधि

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -