नाश्ते में बनाये पनीर एंड स्प्रिंग अनियन पराठा
नाश्ते में बनाये पनीर एंड स्प्रिंग अनियन पराठा
Share:

बहुत से लोगो को नाश्ते में गर्मा-गर्म और स्पाइसी परांठा खाना बहुत पसंद होता है, अगर आपको भी पराठा खाना पसंद है तो आज हम आपके लिए घर  टेस्टी पनीर और हरे प्याज का परांठा बनाने की रेसिपी लेकर आये है, तो आइए जानते है इसे बनाने की आसान रेस्पी.

सामग्रीः-

आटा - 130 ग्राम,कद्दूकस पनीर - 55 ग्राम,बारीक कटा हरा प्याज - 70 ग्राम,बारीक कटी हरी मिर्च - 1/2 छोटा,चम्मच,नमक - 1 छोटा चम्मच,पानी - 100 मिलीलीटर,तेल - जरूरत अनुसार

विधिः-

1- पनीर और हरे प्याज का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में 130 ग्राम आटा ले ले, अब इसमें  55 ग्राम कद्दूकस पनीर, 70 ग्राम हरा प्याज, 1/2 छोटा चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च, 1 छोटा चम्मच नमक और  100 मिलीलीटर डालकर अच्छे से मिलाये और मुलायम गूंथ लें.

2- अब इस आटे की मध्यम आकार की लोई बना ले और इसमें तैयार किये हुए मिश्रण का कुछ हिस्सा लेंकर भर दे, और इसे पराठे की तरह बेल लें. 

3- अब एक तवे को गैस पर रखकर गर्म करे और इसके ऊपर बेला हुआ पराठा डाले, अब इसे दोनों तरफ से ब्राउन होने तक तेल लगाकर सीख ले.

4- लीजिए आपका पनीर एंड स्प्रिंग अनियन प्याज परांठा रेडी  है, ताजा दही या मक्खन के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें.

 

जानिए कैसे बनाये साबुत बीन्स की सब्जी

अपने मेहमानो को सर्व करे अचारी फडा ड्रिंक

मीठे में बनाये तिल और खोये के लडडू

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -