अगर हो गए भगवान भैरवनाथ खुश तो समझ लें चमक गई आपकी किस्मत
अगर हो गए भगवान भैरवनाथ खुश तो समझ लें चमक गई आपकी किस्मत
Share:

भगवान भैरव नाथ जिस भी इंसान पर प्रसन्न हो जाते हैं मतलब उसकी किस्मत उसके साथ होती है, उसका हर काम सफल होता है। लेकिन वहीं अगर यह नाराज हो गये तो समझ लों कि उस इंसान कि किस्मत जैसे कभी थी ही नहीं। और फिर दोबारा से इन्हे मनाना या फिर प्रसन्न करना कोई सरल काम नही होता लेकिन इन्हे मनाना भी असंभव नहीं है। आज हम आपको भगवान भैरव नाथ या काल भैरव से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं जिसे पढ़कर आप भगवान भैरवनाथ को मना सकते है व अपनी किस्मत को फिर से अपने साथ ला सकते है तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह कौन से उपाय है जो भगवान भैरवनाथ को प्रसन्न करने के लिए उपयुक्त हैं। 

इस मंत्र का करें जाप- कालभैरव अष्टकमी पर संध्या के समय आप एक विशेष पूजा कर सकते हैं । जिसमें भगवान भैरवनाथ को भोग अर्पित कर उनकी पूजा अर्चना कर उनसे कृपा प्राप्त कर सकते हैं । पूजा के साथ आप इस मंत्र का जाप करें । मंत्र – अतिक्रूर महाकाय कल्पान्त दहनोपम्, भैरव नमस्तुभ्यं अनुज्ञा दातुमर्हसि ।। इस मंत्र का जाप करने से आपकी समस्त् मनोकामनाएं पूर्ण होंगी ।

कालभैरव के विशेष दिन- शास्त्रों  में रविवार, बुधवार और गुरुवार इन तीन दिनों को भैरवनाथ का दिन बताया गया है । इन दिनों में आगे बताए जा रहे कोई भी उपाय करने से आपको भगवान भैरवनाथ की विशेष कृपा प्राप्तए होगी और काल भैरव की पूजा करने वाले भक्त हर कार्य में सफल होंगे । कालभैरव शिव के ही रूप हैं, बटुक भैरव और काल भैरव ये दो रूप हैं जो उनके क्रोधी और सौम्यव स्व रूप को दर्शाते हैं ।

कुत्ते  को रोटी खिलाएं- बताए गए 3 दिनों में से किसी भी दिन आप दो रंग के कुत्तेा को रोटी खिलाएं । खिलाने से पहले ये रोटी तेल में डुबो लें । अगर कुत्ता  रोटी खा ले तो समझिए भैरवनाथ आप पर खुश हैं अगर कुत्ताम रोटी सूंघ कर आगे बढ़ जाए तो ये क्रम अगले 3 दिनों में भी जारी रखें । जब तक आपकी ओर से बनाई गई रोटी खाई नहीं जाती समझिए आपसे भगवान प्रसन्नर नहीं हुए हैं ।

तिल, तेल और उड़द का उपाय- सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा 11 रुपए एक साथ लेकर सवा मीटर काले कपड़े में पोटली बना लें और भगवान भैरवनाथ के मंदिर में बुधवार के दिन चढ़ा आएं । शनिवार के दिन सरसों के तेल में पापड़, पकौड़े, पुए जैसे और भी तले हुए पकवान बना लें और इसे गरीबों में जाकर बांट दें । ये उपाय आपकी आर्थिक समस्यानओं को दूर करेगा । बुधवार के दिन सवा किलो जलेबी बनवाकर भैरव नाथ को चढ़ाएं और इसके बाद थोड़ा सा कुत्तों को खिलाकर प्रसाद के रूप में बांट दें ।

 

अगर आप भी करते है ऐसे शौक तो अब संभल जाएँ

घर बनवाने की ख़ुशी में ये गलती बिलकुल भी न करें

दीवार पर लगा रंग जीवन में आपको धोखे से बचाता है

यही पांच बातें इंसान को कर देती है जल्दी बर्बाद

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -