भीम एप्प से आधार एप्प पर पैसा कैसे भेजे
भीम एप्प से आधार एप्प पर पैसा कैसे भेजे
Share:

भीम एप्प से आधार एप्प पर पैसे भेजने के लिए आपको निम्न बातो का ध्यान में रखना होगा, सबसे पहले जिस भी व्यक्ति को आप पैसा भेजना चाहते हो उसका आधार नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होना चाहिए, ऐसा न होने के स्थिति में आप पैसा नहीं भेज पायेगे. दूसरी बात यह है की निजी सिक्योरिटी की वजह से ये अकाउंट धारक का नंबर नहीं दिखता है, इसलिए आप पहले ये जाँच ले की आधार नंबर सही है की नहीं,

* अपने फ़ोन में जाकर भीम एप्प को खोले,

* सेंड मनी के ऑप्शन पर टेप करे,

* स्क्रीन के टॉप में तीन डॉट नज़र आ रहे होंगे, उसे टेप करे आधार पे चुने,

* अब आधार नंबर डाले, जिसको पैसा भेजना है,

* इसके बाद वेरीफाई पर टेप करे, तो ये एप्प वेरीफाई करेगा की वाकई में इस आधार नंबर से कोई बैंक अकाउंट जुड़ा है की नहीं,

* फिर आपको आधार कार्ड नंबर दिखे, तो नंबर की जाँच दुबारा करे, क्योकि धारक का नाम नहीं दिखेगा,

*बाद  में ट्रांसफर अमाउंट या पैसा डाले व पेमेंट का कारण बताये,

*सबसे अंतिम स्टेप  पे बटन पर क्लिक  करे, 

 इस पुरे तरीके के माध्यम से आप भीम एप्प के द्वारा आधार नंबर पर पैसा भेज पायेगे. 


आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

आधार pay app का इस्तेमाल करने से पहले जान ले उससे जुडी यह महत्वपूर्ण जानकरियां

Mario Run आपके एंड्राइड पर मिलेगा, इस तारीख को

रियर कैमरे से सेल्फी व एंड्राइड और iOS एप्प, केवल एक डिवाइस में

फेसबुक ने व्हाट्सएप्प के बाद एड किया ये नया फीचर, जाने!

एंड्रॉयड पर किसी खास ऐप पर ऑटोमैटिक अपडेट बंद करना, सीखे

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -