एंड्रॉयड पर किसी खास ऐप पर ऑटोमैटिक अपडेट बंद करना, सीखे
एंड्रॉयड पर किसी खास ऐप पर ऑटोमैटिक अपडेट बंद करना, सीखे
Share:

एंड्राइड पर ऐसी बहुत सारी एप्प ऐसी होती हो जो मोबाइल डाटा चालू करते ही आपके एंड्राइड फ़ोन पर बैकग्राउंड में चलती रहती है, शायद आपको नहीं पता पर आपके मोबाइल का सबसे ज्यादा डाटा मोबाइल एप्लीकेशन के आटोमेटिक अपडेट में व्यस्त रहता है, जिसके कारण आपके मोबाइल का डाटा पैक काफी जल्दी खत्म हो जाता है, इसका पता आपको नहीं चल पता, हमेशा ही आप सोचते रहते होंगे कि इन्टरनेट इतना जल्दी खत्म क्यों हो जाता है, 

वैसे ऑटो अपडेट सबको पसंद है, लेकिन कुछ एप्प अपडेट होने से रोकने के लिए, किसी खास एप्प के अपडेट को बंद करने कि सुविधा,

* अपना गूगल प्ले स्टोर ओपन करे,

* उल्टे हाथ पर आपको हेमबर्ग वाला ऑप्शन दिया होगा, उस पर क्लिक करे, फिर माय एप्प और गेम्स का चुनाव करे, 

* आपके सामने काफी सारी एप्प जो अपने इनस्टॉल कर रखी वो देख पाए, ऊपर सर्च के ऑप्शन पर मन चाही एप्प का नाम सर्च करे.

* एप्प के नाम पर स्वैप करे आपको उस एप्प से रिलेटेड पेज मिलेगा, सीधे हाथ पर सबसे ऊपर तीन डॉट दिख रहे होंगे उस पर स्वैप करे,

* अब दिख रहे ऑटो अपडेट को अनचेक कर दे,

बस इतना ही करना है, फिर महीने में एक बार अगर आप चाहे तो अलग से जाकर के वापस एप्प अपडेट को चुन सकते है, 

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ, कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

Oceanhorn Game एक्शन और रोमांच के दीवानो को, एंड्राइड गेम का बेस्ट तोहफा

Radiation Island इससे अच्छा और फ्री मिशन एंड्राइड गेम ओर क्या होगा?

3 अप्रैल को लांच होगा एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट का बीटा अपडेट

टॉप 10 स्पोर्ट्स एंड्राइड गेम्स, जिन्हें लाखो लोगो ने पसंद किया

top 5 फोटो एडिटर एप्प एंड्राइड के लिए

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -