कैसे करे असली रत्नों की पहचान
कैसे करे असली रत्नों की पहचान
Share:

रत्न खरीदते वक़्त मन में यह शंका रहती है कि यह कैसे पता चले की रत्न असली है या नकली. वैसे तो रत्न चेक करने के लिए लैब्स होती है जहाँ जाकर आप पता करवा सकते है. इसके अलावा जेमस्टोन्स को चेक करने के कुछ आसान तरीके भी है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स बताने जा रहा है, जिनकी मदद से आप असली रत्नों की पहचान कर सकते हैं.

1. हीरा- हीरे को गर्म दूध में डालने पर वह तुरन्त ठंडा हो जाता है.असली हीरे पर मुंह से भाप छोड़ने पर भी भाप नहीं जमेगी.

2. नीलम - नीलम को दूध में रखे. असली नीलम होने पर इसका रंग नीला दिखाई देगा.पानी से भरे कांच के गिलास में नीलम रखने से पानी के ऊपर नीली किरण दिखती है.

3. पुखराज -एक दिन दूध में रखे. पुखराज के कलर में कोई चेंज नहीं आएगा.सफेद कपड़े में पुखराज रखकर धुप में रखे, तो इस पर पीली छाया दिखेगी.

4. माणिक - माणिक रत्न को कांच के बर्तन में रखे. लाल रंग दिखाई देगा.कमल की कली पर माणिक रखने से वह कुछ ही देर में खिल जाता है.

5. मोती - पानी भरे कांच के गिलास में मोती डालकर देखे. उसमे से किरण निकली दिखाई देगी.अंगूठे और तर्जनी से मोती पकड़े. वह ठंडा होगा, लेकिन दो मिनट बाद गर्म हो जायेगा.

घर में रखे कमल गट्टे की माला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -