50 लाख दोपहिया वाहन बेच होंडा बनी अव्वल
50 लाख दोपहिया वाहन बेच होंडा बनी अव्वल
Share:

होंडा इंडिया प्रा. लि ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान करीब 50 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार किया. कंपनी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. होंडा इंडिया की तरफ से जारी किये गए बयां में कहा गया कि, 'भारत में संचालन के 17 सालों में पहली बार होंडा के दोपहिया वाहनों की बिक्री मात्र 10 महीनों में 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.'

कंपनी के मुताबिक साल 2017 के अप्रैल से जनवरी 2018 तक कुल 51,63,559 वाहनों की बिक्री की गई. कंपनी ने अपनी स्कूटर्स की बिक्री में भी इजाफा किया. इस समीक्षा अवधि में कंपनी की स्कूटर बिक्री में 20 फीसदी का इजाफा हुआ. जो कि कुल 32,31,297 यूनिट गाड़िया रही. वहीं कंपनी की मोटरसाइकलों की बिक्री में भी 23 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली.

इस मौके पर होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि, "वित्त वर्ष 2017-18 होंडा के लिए ऐतिहासिक साल साबित हो रहा है. चालू वित्त वर्ष के मात्र 10 महीनों में 9 लाख नए उपभोक्ता होंडा के साथ जुड़ चुके हैं और कंपनी ने इतनी छोटी सी अवधि में 50 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है."

बजट 2018: वित्त मंत्री ने ऑटो इंडस्ट्री पर नहीं दिखाई दया

आपके होश उड़ा देगा जीप Compass का नया वेरियंट

पेश है दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक गियर एडवेंचर बाइक

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -