इतिहास मारुती सुजुकी का
इतिहास मारुती सुजुकी का
Share:

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, जिसे देश के हर मध्‍यम वर्गीय परिवार की पहली कार का गौरव प्राप्‍त है.

तीन दशकों से मारुति अपने एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारों से देश की सड़कों की शोभा बढ़ा रही है.

जिस प्रकार से मारुति सुजुकी का व्‍हीकल लाईन-अप जोरदार है वैसे ही भारतीय ऑटोमोबाइल जगत में कंपनी ने कई बेहतरीन किर्तिमान भी स्‍थापित कियें हैं.

मारुति सुजुकी ने सन 1983 में अपनी छोटी सी कार मारुति 800 से इस सफर की शुरूआत की थी, और ओमनी, अल्‍टो, वैगन-आर, स्विफ्ट से होते हुए एरटिगा तक का शानदार सफर तय किया है.

सन 1981 में सबसे पहली बार मारुति उधोग लिमिटेड की स्‍थापना की गई और सन 1983 में कंपनी ने अपनी पहली कार मारुति 800 को पेश किया था. तब से लेकर आज कंपनी लगभग 16 वाहनों का सफल उत्‍पादन कर रही है.

इस सफर में सबसे खास आज भी मारुति 800 ही है. इस कार ने ने लाखों मध्यमवर्गीय परिवारों का कार की सवारी करने का सपना पूरा किया है.

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर की पहली कार मारुति 800 ही थी. हरियाणा के गुडगांव स्थित मारुति के कारखाने से पहली मारुति 800 कार 14 दिसंबर 1983 को बाहर आई. मारुति सुजूकी लिमिटेड का नाम तब मारुति उद्योग लिमिटेड था. सन् 1983 मारुति 800 पहली कार के मालिक दिल्ली के हरपाल सिंह और गुलशनबीर कौर थे. पहली कार की चाबियां उन्हें इंदिरा गांधी ने सौंपी थीं.

 

नए साल के मौके पर धड़ल्ले से बिकी मारुती की कारें

दिल्ली सरकार से मारुति का करार

मारुति ने लांच किया स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन

2018 में मारुती की तीन शानदार कारे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -