सपने में प्राप्त करे हनुमानजी कृपा
सपने में प्राप्त करे हनुमानजी कृपा
Share:

हमारे ज्योतिषशास्त्र में कई ऐसे चमत्कारी उपाय बताये गए हैं, जिनके माध्यम से आप सपने में भगवान की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. ऐसा ही एक उपाय यह भी है जिसमें हनुमानजी सपने में आकर साधक को मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं. यह अनुष्ठान 81 दिन का है.इस उपाय को किसी भी मंगलवार को शुरू किया जा सकता है.

ये उपाय इस प्रकार करें-

इस उपाय को करते समय ब्रह्मचर्य का पालन करना अनिवार्य है. साथ ही क्षौर कर्म जैसे- नाखून काटना, बाल या दाड़ी कटवाना की भी मनाही है. शराब व मांस का सेवन भी इस उपाय के दौरान नहीं कर सकते.

1-हनुमान अष्टमी या महीने के किसी भी मंगलवार के दिन सुबह उठकर नित्य कर्म से निवृत्त होकर साफ वस्त्र धारण करें. अब एक लोटा जल लेकर हनुमानजी के मंदिर में जाएं और उस जल से हनुमानजी की मूर्ति को स्नान कराएं. पहले दिन एक दाना साबूत उड़द का हनुमान के सिर पर रखकर ग्यारह परिक्रमा करें और मन ही मन अपनी मनोकामना हनुमानजी के सामने कहें और वह उड़द का दाना लेकर घर लौट आएं तथा उसे अलग रख दें. दूसरे दिन से एक-एक उड़द का दाना रोज बढ़ाते रहें व यही प्रक्रिया करते रहें.

2-41 दिन 41 दाने रखकर बाद में 42 वें दिन से एक-एक दाना कम करते रहें. जैसे 42 दिन 40, 43 वें दिन 39 और 81 वें दिन 1 दाना. 81 दिन का यह अनुष्ठान पूर्ण होने पर उसी दिन रात में श्रीहनुमानजी स्वप्न में दर्शन देकर साधक को मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं. इस पूरी विधि के दौरान जितने भी उड़द के दाने आपने हनुमानजी को चढ़ाएं हो उन्हें नदी में प्रवाहित कर दें.

हनुमानजी रोकते है घर में बुरी ताकतों को आने से

हनुमानजी की पूजा से उतर सकती है बुरी नज़र

यहाँ दर्शन करने से मिलती है भूत बाधा से मुक्ति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -