बाबा महाकाल के विवाह की पत्रिका चिंतामण गणेश को भेंट कर बुलाया
बाबा महाकाल के विवाह की पत्रिका चिंतामण गणेश को भेंट कर बुलाया
Share:

उज्जैन: महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के विवाह पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु संरक्षक व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल ने चिंतामण मंदिर जाकर विवाह की पत्रिका चिंतामण गणेश को भेंट की व विवाह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। चिंतामण गणेश मंदिर पर पत्रिका भेंट करने के दौरान सर्वश्री करण कुमारिया, महेन्द्र कटियार, राजेश अग्रवाल, दुर्गेश जाट, अंचत चौधरी, मुकेश पटेरिया, प्रेम डोडिया आदि उपस्थित थे।

10 मार्च को माँ हरसिद्धि पाल, बड़े गणेशजी मंदिर के पीछे, रुद्र सागर पर महाप्रसादी का आयोजन होगा। संरक्षक व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर कैलासपति शंकर भगवान का विवाह हिमालय पुत्री माँ पार्वती से सम्पन्न हुआ। इस उपलक्ष्य में 10 मार्च महाप्रदोष पर महाप्रसादी होगी। प्रात: 11 बजे नगरकोट से वर-वधु यात्रा आरंभ होगी। दोपहर 1 बजे महिला संगीत एवं फूलों की होली का आयोजन किया जाएगा।

शाम 5 बजे शुभ लग्र का मुहूर्त है। इस मुहूर्त में वर-वधु का विवाह सम्पन्न होगा। विवाहोपक्ष्य में शाम को माधुर्य भोज का आयोजन होगा। रात्रि 12 बजे डाकिनी शाकिनी का बे्रक डांस आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संरक्षक कृषि राज्यमंत्री गौरीशंकर बिसेन हैं। मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री रामपालसिंह, ऊर्जा मंत्री पारस जैन, सांसद कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, सांसद चिंतामणि मालवीय, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, उद्योगपति ऋतु केडिया, निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, जन अभियान परिषद अध्यक्ष प्रदीप पाण्डे, मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला होंगे।

दोपहर में भस्मारती, दूल्हा बने भूत भावन महाकाल

उत्साह से मनेगी शिवरात्रि, सज गया महाकाल का दरबार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -