कलश यात्रा के साथ होगी शंख ध्वनि की अनुगूंज
कलश यात्रा के साथ होगी शंख ध्वनि की अनुगूंज
Share:

उज्जैन। चैत्र शुुक्ल प्रतिपदा 29 मार्च को 40वॉं नववर्ष  महोत्सव का महापर्व प्रतिवर्षानुसार रामघाट पर मनाने के सम्बन्ध में  धर्मचिंतकों व पण्डितों की एक बैठक प्रसिद्ध ज्योतिर्विद पं. आनंदषंकर व्यास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पं. व्यास ने बताया कि इस वर्ष नव संवत्सर का आरंभ उज्जयिनी मध्योदय प्रातः 6 बजकर 27 मिनट पर होगा। काषी नगरी सहित पूर्वी भारत में, दक्षिण में श्रृंगेरी के शंकराचार्य तथा अन्य तीन पीठों के शंकराचार्यों के अनुसार 29 मार्च को गुड़ी पड़वा मनाया जावेगा।

इसके अन्तर्गत 101 कलष यात्रा एवं ध्वज चल समारोह प्रातः 5 बजे बड़े गणेष मंदिर से रामघाट के लिये रवाना होगा। सूर्योदय का उद्घोष बंगाली महिलाओं द्वारा शंखध्वनि से किया जावेगा। इसके बाद सूर्य को अर्ध्य प्रदान, षिप्रा-पूजन, संवत्सर मंत्र-पाठ, सूर्य-नमस्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिप्रा आरती, ध्वज-कलष पूजन, सम्मान तथा प्रसाद व नीम पत्ती का वितरण किया जावेगा।

इस महापर्व का आयोजन व्यास-सांदीपनि श्रीकृष्ण पंचसहस्त्राब्दी महोत्सव समिति, मालव वेद विद्या परिषद्, षिप्रा महासभा, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज, क्षेत्रीय पण्डा समिति, नृसिंह तैराकी सेवा संघ, नववर्ष नव विचार समिति उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में होगा। इसके साथ ही नववर्ष नवविचार समिति के 9 दिवसीय कार्यक्रम का आरंभ होगा जिसके अंतर्गत प्रातः 11 बजे फव्वारा चौक से इंद्रध्वज चल समारोह गोपाल मंदिर तक जावेगा व ध्वज अर्पण किया जावेगा।

29 मार्च से नववर्ष आरंभ, सूर्य को दें अर्घ्य

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -