अलग अलग लाफिंग बुद्धा करते है नेगेटिव इफेक्ट को ख़त्म
अलग अलग लाफिंग बुद्धा करते है नेगेटिव इफेक्ट को ख़त्म
Share:

फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा की महत्वपूर्ण भूमिका है. किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए घर-दुकान में किस तरह के लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए, इस बात का बहुत ज्यादा महत्व होता है. कई अलग-अलग प्रकार और आकार वाले लाफिंग बुद्धा उपलब्ध हैं. 

आइये हम आपको बताते है कौन से लाफिंग बुद्धा किस मनोकामना की पूर्ति करता है-

1-अगर आपका व्यापर ठीक से नहीं चल रहा है या आपको लगातार नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है तो दोनों हाथ ऊपर किये हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखे.

2-लेटे हुए लाफिंग बुद्धा दुर्भाग्य को दूर करते है.इसे दुकान में रखना अच्छा होता है.ऐसा करने से धीरे धीरे दुर्भाग्य दूर हो जाता है.

3-पैसो की पोटली को अपने कंधो में टंगे हुए लाफिंग बुद्धा को घर में रखना शुभ होता है.इससे पैसो से जुडी परेशानी दूर होने लगती है.

4-जिस मूर्ति में लाफिंग बुद्धा बच्चो के साथ बैठे हो ऐसी मूर्ति संतान प्राप्ति के लिए शुभ मानी जाती है.इसे पति पत्नी को अपने कमरे में रखना चाहिए.

5-थैली लिए हुए लाफिंग बुद्धा को ऑफिस के मैनगेट पर रखे ध्यान रखे की लाफिंग बुद्धा के पास जो थैला हो वो खाली ना हो.

6-ड्रेगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा बुरी नज़र से घर को बचाते है.इससे सरे नेगेटिव इफेक्ट खत्म हो जाते है.  

जानिए क्या होती है रूद्र पूजा

घर में न रखे दो कछुए एक साथ

क्या आपको भी तलाश है सुकून भरे घर की

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -