घर में न रखे दो कछुए एक साथ
घर में न रखे दो कछुए एक साथ
Share:

वास्तु को अपनाकर व्यक्ति जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां लायी जा सकती है तथा छोटे-छोटे उपाय अपनाकर अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है तथा सर्वदा के लिए धन और ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मी जी को भी अपने घर में स्थायित्व दिया जा सकता है.

आज हम आपको बता रहे है वास्तु में कछुए के प्रयोग के बारे में -

1-घर में कछुआ रखने से वास्तु दोष का निवारण होता है तथा जीवन में खुशहाली आती है.

2-कछुए को घर में रखने से कामयाबी के साथ-साथ धन-दौलत का भी समावेश होता है. 

3-इसे अपने ऑफिस या घर की उत्तर दिशा में रखें. कछुए के प्रतीक को कभी भी बेडरूम में ना रखें. कछुआ की स्थापना हेतु सर्वोत्तम स्थान ड्राईंग रूम है. 

4-दो कछुओं के प्रतीक एक साथ घर में ना रखें क्योंकि कछुए के प्रतीक एक साथ होने पर लाभ क्षेत्र बाधित होता है. 

5-कछुए की स्थापना हेतु उत्तर दिशा सर्वोत्तम है क्योंकि शास्त्रों में उत्तर दिशा को धन की दिशा माना गया है. पूर्व दिशा की ओर भी कछुए के प्रतीक को स्थापित किया जा सकता है.

6-कछुए का मुंह घर के अंदर की ओर रहे. कछुए को सूखे स्थान पर रखने की बजाय किसी बर्तन में पानी भर कर रखें. सात धातु से बना कछुआ वास्तु दोष दूर करता है और इसकी पूजा की जाती है, यह घर में सद्भाव और शांति देता है. इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. 

7-कछुआ की पीठ पर सात धातु से बना सर्व सिद्धि यंत्र साहस और समृद्धि देता है. इसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखें.

यहाँ है यमराज का न्यायलयअपनाये श्री कृष्ण की इन बातो को अपने जीवन मेंक्या आपको भी तलाश है सुकून भरे घर की

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -