क्या इन बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स से
क्या इन बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स से "सेल्फी आपने ले ली आज"
Share:

चाहे लेना हो सेल्फी या करना हो फोटोग्राफी एक दमदार कैमरा और बढ़िया अपर्चर वाले लेंस की तो जरुरत पड़ती ही. लेकिन जिस तादाद में स्मार्टफोन आये दिन लांच होते आ रहे उसमे यह अंदाजा लगाना मुशिकल होता है. वही दूसरी और ऐसे भी यूजर मिल जायेगे जो घंटो इंटरनेट पर बैठे बैठे अलग-अलग स्मार्टफोन देखते है और बिना एक्सपर्ट की रॉय जाने कंफ्यूज होते जाते है.

लेकिन अब हम आपको बताने वाली ऐसे चार लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में जिनमे आपको दमदार कैमरा क्वालिटी मिलने वाली है. निचे दिए गए स्मार्टफोन में रैम और प्रोसेसर दोनों ही अच्छी क्वालिटी के है. जिस कारण हम केवल स्मार्टफोन के नाम, कैमरा,बैटरी क्वालिटी और कीमत के बारे में बातयेंगे. 

1. Micromax Dual 5: माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में यूजर के लिये 13+13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मौजूद है. इनकी कीमत 24,999 रूपये है. स्मार्टफोन में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3200 एमएएच की बैटरी दी है.  

2. OnePlus 5: इस चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी और 2017 के दूसरे बड़े फ्लैगशिप फ़ोन में 16 मेगापिक्सल व 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर इंटीग्रेटेड है. यह स्मार्टफोन 32,900 रूपये की कीमत रखता है. वनप्लस 5 सुमरटफोने में 3300 मैच की बैटरी दी है. 

3. Oppo F3 प्लस: ओप्पो एफ 3 फ़ोन में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया है. जबकि 16 मेगापिक्सल का कैमरा रियर पर दिया है.  यूजर इस स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच बैटरी का लाभ ले पायेगा.  

4. Sony Xperia XZ प्रीमियम: सोनी के इस स्मार्टफोन को पिछले महीन नए प्रोसेसर के साथ लांच किया था. कैमरा सेटअप में 19 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर व 13 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. यूजर Sony Xperia XZ प्रीमियम स्मार्टफोन में 3230 एमएएच की बैटरी का लाभ ले पायेगे. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

नये Apple macbook और Apple ipad pro की कीमत में अंतर

इन टॉप 3 कम कीमत वाले स्मार्टफोन को नहीं देखा तो क्या देखा

128 जीबी क्षमता वाली नए नूबिया स्मार्टफोन की कल भारत में दस्तक

अब दे अपना मनचाहा रंग अपने स्मार्टफोन को Contour से

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -