आप भी बनाये चॉकलेट इडली केक
आप भी बनाये चॉकलेट इडली केक
Share:

आज हम आपके लिए चॉकलेट और इडली दोनों को मिलाकर एक रैसिपी लेकर आए है जिसे आपके बच्चे खूब शौक से खाएंगे.आज हम आपको चॉकलेट इडली केक बनाना सिखाएंगे. 

सामग्री

1/4 कप मैदा,1/4 कप सूजी,2 चम्मच कोको पाऊडर,आधा कप दही,4 चम्मच चीनी,1/4 कप दूध,1/4 चम्मच बेकिंग सोडा,1 चम्मच वनीला एसेंस,2 चम्म्च रिफाइंड तेल
 
विधि

1-सबसे पहले एक बाऊल में दही और चीनी डालकर अच्छी तरह फेंट लें.

2-अब इसमें तेल और वनीला एसेंस भी डाल दें.

3-इसके बाद इसमें सूजी और कोको पाऊडर डालकर अच्छी तरह मिला लें और 5 मिनट के लिए रख दें.

4-अब इसमें पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें. फिर बेकिंग पाऊडर और मैदा डालकर हल्के हाथ से मिलाएं.

5-इसके बाद एक इडली स्टैंड में तेल लगा कर चम्मच से सांचों में घोल भर दें.

6-इडली की तरह 5-7 मिनट भाप में पकाएं.

7-जब इडली तैयार हो जाए तब इसे निकाल कर चॉकलेट सॉस और जेम्स से सजाकर सर्व करें.

8-आपका चॉकलेट इडली केक तैयार है.

मेहमानों को खिलाये शाही सेवैया

घर में बनाये नारियल की बर्फी

चाय के साथ ले गरमा गर्म दाल के वड़ो का मज़ा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -