छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: पीठासीन अधिकारी के घर से पकड़ी गईं दो ईबीएम मशीन
छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: पीठासीन अधिकारी के घर से पकड़ी गईं दो ईबीएम मशीन
Share:

बैकुंठपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है और इस चुनाव के दौरान ही एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के चिरमिरी डोमनहिल में पीठासीन अधिकारी के घर से ईवीएम जब्त होने की जानकारी मिली है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीठासीन अधिकारी ने अपने पास दो ईवीएम मशीन रखी थी। मशीन पूरी तरह से सील है किंतु सवाल है कि आखिर क्यों ईवीएम को अपने पास रखा गया था।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : राज्य की जनता आज तय करेगी राज्य का भविष्य

यहां बता दें कि चुनाव के समय इस तरह से मशीनें मिलने पर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। फिलहाल चुनाव आयोग ने सतर्कता बरतते हुए ईवीएम को जब्त कर खड़गवां तहसील में रखा है। वहीं बताया जा रहा है कि पीठासीन अधिकारी ने मशीनों को जमा करने की बजाय अपने पास रख लिया है किंतु सवाल यही है कि उन्हें अपने पास रखने की आवश्यकता क्यों पड़ी। इस पूरे मामले को लेकर जिस तरह से कार्यवाही हुई है। चुनाव आयोग पूरे मामले का खुलासा मतदान के बाद कर सकता है।

मध्यप्रदेश चुनाव 2018: कमलनाथ ने कहा कांग्रेस सरकार करेगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इस समय चुनावी माहौल बना है और मंगलवार को मतदान भी हो रहा है। वहीं इस तरह से उजागर हुए मशीनी विवाद में चुनाव आयोग द्वारा निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा आयोग इस समय चुनाव के चलते कोई कार्यवाही नहीं करेगा। लेकिन उसके बाद इस मामले में कोई न काई एक्शन लिया जायेगा। 


खबरें और भी 

सत्यव्रत चतुर्वेदी पर सपा के लिए प्रचार करने का लगा आरोप, कांग्रेस ने पार्टी से निकाला

छत्तीसगढ़ में पार्टी प्रत्याशी अपना रहे नया तरीका, मतदाता को रिझाने ले रहे चिकन का सहारा

मध्यप्रदेश चुनाव 2018: चुनाव प्रचार में चली गोली, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता घायल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -