सेंचुरियन वनडे लाइव अपडेट : भारत का स्कोर 20/1
सेंचुरियन वनडे लाइव अपडेट : भारत का स्कोर 20/1
Share:

 

आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में 6 मैचों की वनडे सीरीज का आख़िरी मुकाबला खेला जा रहा हैं. इससे पूर्व खेले गए पोर्ट एलिजाबेथ में पांचवे वनडे में भारत ने अफ्रीका को मात देकर पहली बार अफ्रीका में कोई सीरीज अपनी नाम की थी. आज टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर भी भारतीय गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी नहीं कर सकी.   अफ्रीका ने 46.2 ओवर में ही भारत के सामने घुटने टेक दिए, और 204 रन बनाकर भारत को 205 रन का लक्ष्य दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही. अफ्रीका को शुरुआती 10 ओवर के भीतर ही भारतीय टीम ने दो झटके दे डाले. 

इस वनडे सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए. शार्दुल ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. वहीं, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला. वहीं, बुमराह और चहल ने 2-2 विकेट अपने नाम किये. कप्तान कोहली ने भुवनेश्वर के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी. अफ्रीका का पहला विकेट अमला क रूप में जबकि, दूसरा विकेट कप्तान मार्करम के रूप में गिरा.वहीं, डीविलियर्स 30 रन के निजी स्कोर पर चहल का शिकार हुए. 

अफ्रीका को चौथा झटका क्लासेन के रूप में लगा. 5वें विकेट के रूप में बेहरडीन शार्दुल का तीसरा शिकार बने. 142 रन के स्कोर पर अफ्रीका को मोरिस के रूप में छठा झटका लगा. वहीं, जोंडो अर्द्धशतक पूरा करने के बाद 54 रन पर चहल का शिकार होकर लौटे. इस तरह पूरी अफ्रीकी टीम 204 रनो पर सिमट गईं. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने समाचार लिखे जाने तक 4 ओवर में 1 विकेट खोकर 20 रन बना लिए थे. शिखर 3 और विराट 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. 

3350 मैच के बाद वनडे में हुआ यह कारनामा

वनडे सीरीज हार पर छलका अफ्रीकी बल्लेबाज का दर्द

ये 4 बल्लेबाज है टी-20 क्रिकेट के बादशाह, दर्ज है सर्वाधिक रन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -