केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला, यूपी सरकार पर लगाए आरोप
केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला, यूपी सरकार पर लगाए आरोप
Share:

इलाहाबाद : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रदेश का लाचार मुख्यमंत्री कहा है। दरअसल जब अनुप्रिया पटेल प्रतापगढ़ में पहुंची थी तो उसी दौरान उनके काफिले पर हमला हो गया था। इतना ही नहीं उनके दल अपना दल के विधायक से मारपीट भी की गई थी।

जब घटना के बाद भी डीएम नहीं पहुंचे तो वे नाराज़ हो गईं और उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी भी यहां गुर्गों के समान ही कार्य कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का अधिकारियों पर किसी भी तरह का नियंत्रण नहीं है। जब केंद्रीय मंत्री को मदद नहीं मिली तो फिर आम आदमी का इस राज्य में क्या होता होगा।

उनका कहना था कि चुनाव में प्रदेश की जनता ही एसपी की सरकार को सबक सिखाएगी। केंद्रीय मंत्री का कहना था कि वे इस मामले की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री और अन्य नेताओं को दे चुकी हैं। उन्होंने इसे गंभीरता से लेने की बात कही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -