गुवाहाटी से दिल्ली तक ट्राॅली बैग में भेज रहा था सोना
गुवाहाटी से दिल्ली तक ट्राॅली बैग में भेज रहा था सोना
Share:

नई दिल्ली : डायरेक्टर आॅफ रेवेन्यू इंटेलिजंस ने म्यांमार से भारत में अवैध तरीके से सोना लाए जाने के कार्य को उजागर किया है। दरअसल एक बड़े नेटवर्क के तहत ऐसा किया गया। आरोपियों ने इसमें घरेलू उड़ान का उपयोग भी किया। इस मामले में एयरलाईंस प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले में यह बात सामने आई कि नरेंद्र नाम आरोपी अपने एक सहयोगी के साथ स्वर्ण अर्थात सोने की तस्करी करता था।

तस्करी के लिए इस व्यक्ति ने करीब 617 यात्राऐं की हैं। नरेंद्र को 1 सितंबर की रात्रि को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से पकड़ा गया। आरोपी के पास से 10 किलो सोना बरामद हुआ था। दरअसल आरोपियों ने पहले सोना कुछ ट्राॅली बैग्स के बीच में फंसाकर उसे म्यांमार से भारत उतारा इसके बाद वे गुवाहाटी की फ्लाईट के जरिए इसे दिल्ली लेकर पहुंचे।

अब इस मामले में एयरलाईंस के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि एयरलाईंस का स्टाफ भी तस्करी में शामिल हो सकता है। इस मामले में आरोपी नरेंद्र को सोने के साथ पकड़ा गया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। पहले भी उसे 9 करोड़ रूपए मूल्य के 37 किलोग्राम सोने के साथ भी पकड़ा जा चुका है।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पर सोने की तस्करी करते दो धराए

सोना में उछाल के साथ चांदी में चमक देखने को मिली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -