बीसीसीआई के नए अनुबंध में खिलाड़ियों को मिला तीन गुना पैसा
बीसीसीआई के नए अनुबंध में खिलाड़ियों को मिला तीन गुना पैसा
Share:

बीसीसीआई ने हाल ही में खिलाड़ियों का नया अनुबंध विभिन्न ग्रेड के तहत किया है. दरअसल बीसीसीआई ने क्रिकेटर कांट्रैक्ट सिस्टम एक अक्टूबर 2004 में लागू किया था. तब देश के 17 शीर्ष खिलाड़ियों में ग्रेड सिस्टम ऑफर किया गया. सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ समेत सात क्रिकेटरों को ए ग्रेड दिया गया. सात को बी ग्रेड और तीन को सी ग्रेड दिया गया. ग्रेड ए - 50 लाख रुपए ,ग्रेड बी - 35 लाख रुपए, ग्रेड सी - 20 लाख रुपए देने का प्रावधान था और क्रिकेटरों को मैच फीस के रूप में टेस्ट मैच - दो लाख रुपए (विदेश में 2.4 लाख रुपए), वन-डे - 1.6 लाख रुपए (1.85 लाख रुपए) अलग से दी जाने लगी. अब इसमें एक ग्रेड को बढाया गया. बीसीसीआई के अनुसार उसने प्रदर्शन और पोजिशन के लिहाज से कुछ क्रिकेटरों को ए प्लस की स्पेशल ग्रेड देने का फैसला किया है. इसमें आने वाले क्रिकेटरों को सात करोड़ रुपए सालाना दिए जाएंगे. बीसीसीआई के नए कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम में खिलाड़ियों के वेतन में तीन गुने से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है. महिला क्रिकेटरों के ग्रेड सिस्टम में भी तीन कैटेगरी बना दी गई है.

नए सिस्टम में 
ग्रेड ए प्लस - 07 करोड़ रुपए
ग्रेड ए - 05 करोड़ रुपए (पिछले कांट्रैक्ट में रकम 02 करोड़ रुपए)
ग्रेड बी - 03 करोड़ रुपए (पिछले कांट्रैक्ट में रकम 01 करोड़ रुपए)
ग्रेड सी - 01 करोड़ रुपए (पिछले कांट्रैक्ट में रकम 50 लाख रुपए)
इस करार के अलावा हर टेस्ट मैच खेलने पर एक क्रिकेटर को 15 लाख रुपए की रकम मिलेगी तो एक दिवसीय और टी20 मैच खेलने पर छह लाख रुपए.

किस ग्रेड में कौन 
ग्रेड ए प्लस - विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह 
ग्रेड ए - महेंद्र सिंह धौनी, आर अश्विन, आर जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा
ग्रेड बी - लोकेश राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, दिनेश कार्तिक
ग्रेड सी- केदार जाधव, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, करुण नायर, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल और जयंत यादव

सीनियर महिला क्रिकेटरों को भी फायदा 
महिला क्रिकेटरों के करार में भी वेतन वृद्धि तो हुई है लेकिन वैसी नहीं जैसी पुरुष क्रिकेटरों के लिए हुई है. अब उन्हें तीन ग्रेड में बांटा गया है
एक ग्रेड - 50 लाख रुपये सालाना
बी ग्रेड - 30 लाख रुपये
सी ग्रेड - 10 लाख रुपये
(पहली महिला क्रिकेटरों के दो ग्रेड थे. ग्रेड ए के तहत सालभर में 15 लाख रुपए की रकम तो ग्रेड बी में 10 लाख की रकम मिलती थी)

घरेलू क्रिकेट में बढोतरी

अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा घरेलू क्रिकेट पर भी इस बार फोकस किया गया है. इसमें प्लेइंग इलेवन में शामिल सीनियर पुरुष खिलाड़ियों को हर दिन के हिसाब से 35 हज़ार रुपये तो रिजर्व में शामिल खिलाड़ियों को 17.5 हज़ार रुपये मिलेंगे. वहीं प्लेइंग इलेवन में शामिल अंडर 23 खिलाड़ी को हर दिन 17.5 हज़ार, अंडर-19 खिलाड़ी को 10.5 हज़ार और अंडर 16 खिलाड़ी को 3.5 हजार रुपये मिलेंगे.

एक महिला को लेकर आपस में भिड़ी बीसीसीआई

ऐसा करने की बजाय मरना पसंद करूँगा- मोहम्मद समी

यह नहीं होते तो कोहली खेल रहे होते रणजी ट्रॉफी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -