अपनी राशि के अनुसार करें वेडिंग लहंगे और ज्वेलरी का चुनाव
अपनी राशि के अनुसार करें वेडिंग लहंगे और ज्वेलरी का चुनाव
Share:

सभी लड़कियां अपनी शादी में फैशन ट्रेंड के अनुसार कपड़े और ज्वेलरी पसंद करते हैं. वहीं कुछ लड़कियां राशि में विश्वास रखती हैं और राशि के अनुसार ही कपड़े और ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी राशि के अनुसार आपको शादी के दिन किस रंग का लहंगा पहनना चाहिए. 

1- अगर आपकी राशि मेष है तो लाल रंग का लहंगा पहने. मेश राशि वाली लड़कियां साहस, कॉन्फिडेंस, बॉडी शेप और एनर्जी से भरपूर होते हैं. इसके अलावा मेश राशि वाली लड़कियों को डायमंड ज्वेलरी पहननी चाहिए. 

2- जिन लड़कियों की राशि वृषभ होती है उन्हें अपनी शादी में ग्रीन कलर का लहंगा पहनना चाहिए. इसके साथ ही आप पन्ना की ज्वेलरी कैरी करें. 

3- मिथुन राशि वाली लड़कियां परफेक्ट बॉडी शेप और इमोशनल होती हैं. अगर आपकी राशि मिथुन है तो पीले रंग का लहंगा और मोती की ज्वेलरी पहने. 

4- कर्क राशि वाली लड़कियों को अपनी शादी में सिल्वर रंग का लहंगा पहनना चाहिए. इसके साथ रूबी की ज्वेलरी कैरी करें. 

5- अगर आपकी राशि सिंह है तो गोल्डन लहंगे के साथ पेरिडॉट ज्वैलरी कैरी करें. 

6- कन्या राशि वाली लड़कियों को ऑलिव ग्रीन लहंगे के साथ नीलम ज्वेलरी पहननी चाहिए. 

7-  तुला राशि वाली लड़कियों को अपनी शादी में नीले रंग का लहंगा पहनना चाहिए और अपने लहंगे के साथ ओपल स्टोन ज्वैलरी पहननी चाहिए. 

8- अगर आपकी राशि वृश्चिक है तो अपनी शादी में महोगनी लाल रंग के लहंगे के साथ टोपाज ज्वेलरी कैरी करें. 

9- धनु राशि वाली लड़कियों को पर्पल कलर के लहंगे के साथ फिरोजा स्टोन वाली ज्वैलरी कैरी करनी चाहिए. 

10- अगर आपकी राशि मकर है तो अपनी शादी में रस्ट कलर का लहंगा पहने. इसके साथ गार्नेट ज्वैलरी कैरी करें. 

11- कुंभ राशि की लड़कियों को अपनी शादी में सिमरी नीले रंग का लहंगा और एमसीथिस्ट स्टोन ज्वैलरी पहननी चाहिए. 

12- जिन लड़कियों की राशि मीन होती है उन्हें अपनी शादी में पेल ग्रीन कलर के लहंगे के साथ एक्वामरीन स्टोन वाली ज्वैलरी पहननी चाहिए.

 

ब्राइडल रिंग के बिना अधूरा है आपका वेडिंग लुक

खूबसूरत और स्टाइलिश लुक पाने के लिए कॉपी करें कंगना का स्टाइल

मेहंदी फंक्शन पर ट्राई करें डायमंड या गोल्ड की जगह ये ट्रेंडी ज्वेलरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -