समझौता होने के बाद भी सीरिया में हवाई हमले
समझौता होने के बाद भी सीरिया में हवाई हमले
Share:

सीरिया: शनिवार को सीरिया में हुये हवाई और जमीनी हमले में कम से कम सौ से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला दिया गया है। पिछले दो दिनों पूर्व ही रूस और अमेरिका के बीच युद्ध विराम का समझौता हुआ था, लेकिन इसके बाद भी हवाई और जमीनी हमले रूके नहीं है।

बताया गया है कि शनिवार को जिन क्षेत्रों में हमले बोले गये, वे विद्रोहियांे के कब्जे में है। हमले सुबह से ही करने का सिलसिला जारी हो गया था। सौ से अधिक लोगों की मौते होने के अलावा कई लोग घायल होने के भी समाचार मिले है।

रूस और अमेरिका के बीच हुआ समझौता सोमवार से अमल में लाया जायेगा। आपको बता दें कि पिछले दो दिनों पहले ही रूस और अमेरिका ने सीरिया की राजनीतिक समस्या का हल निकालने के लिये आपसी सहमति बनी थी।

रूस जहां सीरिया की वर्तमान असद सरकार का समर्थन देता रहा है वहीं अमेरिका ने शुरूआती तौर से ही असद सरकार का विरोध किया। हालांकि यह बात अलग है कि दोनों देशों की सेनाएं अलग-अलग विद्रोहियों के खिलाफ युद्ध लड़ रही है। रूस और अमेरिका ने यह कहा था कि अब दोनों साथ मिलकर आंतकी संगठन आईएस के खिलाफ जंग लड़ी जायेगी।

सीरिया में हालातों को सुधारने में लगेगा बड़ा लंबा समय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -