जबलपुर में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमित मरीजों की संख्या 78 पहुंची
जबलपुर में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमित मरीजों की संख्या 78 पहुंची
Share:

मध्य प्रदेश कई क्षेत्रों में कोरोना का असर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, अब जबलपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 78 पहुंच गई है. मंगलवार को शहर में 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले जिनमें एक आईपीएस अधिकारी का ड्राइवर, तहसीलदार, पुलिस विभाग के नाई और उप निरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राजस्व व पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इससे पूर्व एक आईपीएस अधिकारी तथा आईजी ऑफिस के कम्प्यूटर ऑपरेटर आरक्षक को कोरोना वायरस गिरफ्त में ले चुका है. एनआईआरटीएच से मंगलवार शाम जारी 96 सैंपल की जांच रिपोर्ट में कोरोना से पीड़ित 5 पुलिस जवान समेत 8 नए मरीज सामने आए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा के थ्रोट स्वैब की रिपोर्ट तीन दिन बाद जारी की गई जिसमें वे कोरोना निगेटिव मिले.

इसके अलावा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वालों का पता लगा रहा है. मरीजों में कोरोना का संक्रमण कहां से आया, इसकी भी पतासाजी की जा रही है. सबसे बड़ा खतरा पुलिस विभाग के उस जवान से माना जा रहा है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित होने के दौरान अधिकारियों की दाढ़ी, बाल बनाकर मालिश करता रहा है.  

बता दें की कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में गोरखपुर तहसीलदार दिलीप चौरसिया (45), ओमती थाने में उप निरीक्षक गेट नंबर 4 के समीप निवासी सतीश झारिया (35), एएसपी अगम जैन, आईपीएस का वाहन चालक शिवा राय (28), पुलिस लाइन में पदस्थ बाल काटने का काम करने वाला गोपाल प्रसाद सेन (55), आरक्षक गिंदू सिंह (54) व हेमंत पाल 33 शामिल हैं. गिंदू सिंह पुलिस लाइन में पदस्थ है तथा एसपी कार्यालय में माली है. हेमंत पाल पूर्व एसपी का वाहन चलाता है.

इंदौर सेंट्रल जेल में बढ़ता जा रहा है संक्रमण, 9 और कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले

इंदौर के इस क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार हुई, 900 की रिपोर्ट आना बाकी

इंदौर : छत्रीपुरा थाने में मचा हड़कंप, एएसआइ, सिपाही व ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -