मां कत्यायनी की इस आरती से करें उन्हें खुश
मां कत्यायनी की इस आरती से करें उन्हें खुश
Share:

कल नवरात्रि का छटवां दिन है. ऐसे में नवरात्रि के छटवें दिन देवी कात्यायनी का पूजन किया जाता है. मां कात्यायनी अपने भक्तगणों पर हमेशा अपनी कृपा दृष्टि रखती हैं और आपको बता दें कि उनका यान नाम अमरकोष में पार्वती के लिए दूसरा नाम है, वहीं संस्कृत शब्दकोश में उमा, कात्यायनी, गौरी, काली, हेमावती, इस्वरी इन्हीं के अन्य नाम हैं। इसी के साथ शक्तिवाद में उन्हें शक्ति या दुर्गा, जिसमें भद्रकाली और चंडिका भी कहते हैं. वैसे यह माना जाता है कि मां कात्यायनी को प्रसन्न करना कठिन नहीं है लेकिन आप इस आरती से माँ को खुश कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं माँ की यह आरती.

 

मां कत्यायनी की आरती- 

जय जय अम्बे जय कात्यानी
जय जगमाता जग की महारानी
बैजनाथ स्थान तुम्हारा
वहा वरदाती नाम पुकारा
कई नाम है कई धाम है
यह स्थान भी तो सुखधाम है

जय जय अम्बे जय कात्यानी
हर मंदिर में ज्योत तुम्हारी
कही योगेश्वरी महिमा न्यारी

जय जय अम्बे जय कात्यानी
हर जगह उत्सव होते रहते
हर मंदिर में भगत है कहते
कत्यानी रक्षक काया की
ग्रंथि काटे मोह माया की

जय जय अम्बे जय कात्यानी
झूठे मोह से छुडाने वाली
अपना नाम जपाने वाली
ब्रेह्स्पतिवार को पूजा करिए
ध्यान कात्यानी का धरिये

जय जय अम्बे जय कात्यानी
हर संकट को दूर करेगी
भंडारे भरपूर करेगी
जो भी माँ को 'चमन' पुकारे
कात्यानी सब कष्ट निवारे

जय जय अम्बे जय कात्यानी

नवरात्रि के पांचवे दिन करें माँ स्कन्दमाता के कवच और स्त्रोत का पाठ

नवरात्र में अगर सपने में आए माता-रानी तो मिलते हैं यह संकेत

नवरात्रि में कर सकते हैं सभी शुभ काम लेकिन भूल से भी न करें शादी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -