style="font-family: sans-serif; font-size: 16px; line-height: 20.7999992370605px; text-align: justify; background-color: rgb(249, 249, 249);">
हैदराबाद : चित्तूर एनकाउंटर मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर 63 तमिल तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। तस्करों की गिरफ्तारी नैल्लोर पुलिस ने की है, हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि पूछताछ में तस्करों से पुलिस को कोई अहम जानकारी मिली है या नहीं, लेकिन समझा जा रहा है कि एनकाउंटर मामले में उलझी पुलिस ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। गौरतलब है कि हैदराबाद हाईकोर्ट ने आंध्रप्रदेश के चित्तूर में 20 चंदन तस्करों का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने संबंधी आदेश दिये थे।
बताया गया है कि चित्तूर जिले में मंगलवार के दिन पुलिस ने मुठभेड़ में 20 चंदन तस्करों को मार गिराया था। इस दावे के बाद जिले की पुलिस विवादों में इसलिये घिर गई थी क्योकि मानव अधिकार संगठन एवं कुछ मीडिया समूहों ने यह दावा किया था कि यह फर्जी मुठभेड़ थी, जिसमें पुलिस ने चंदन तस्कर नहीं बल्कि मजूदरों को मारा है। मानवाधिकार संगठन पीएमके ने राज्य की सरकार से विस्तृत जांच की मांग की थी। संगठन का कहना था कि पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में चंदन तस्कर होने के आरोप में 20 लकड़हारों को मार गिराया है, इसलिये जांच के लिये आयोग का गठन किया जाये। आयोग में पुलिस अधिकारी समेत वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को शामिल करने की बात कही गई।