नई दिल्ली : जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा 57676 कारों को अपनी कंपनी में वापस बुलाएगी। दरअसल ऐसा करने के पीछे कंपनी का मकसद ग्राहकों को किसी तरह के पैमेंट की छूट देना नहीं है बल्कि कंपनी अपने प्रोडक्ट में लग गए खराब एयरबैग्स को बदलने की योजना है। जिसके लिए भारत में बेची गई इन कारों को रिकाॅल किया जाएगा। सिटी, जैज और सिविक माॅडल की कारों को खराब एयरबैग का परिवर्तन करने के कारण फिर से बुलवा लिया जाएगा।
दरअसल कंपनी के प्रोडक्ट में विश्वभर में खराब एयर बैग साथ में लगकर चले गए हैं। जिसके कारण कंपनी अपनी कारों को दुनिया में ही रिकाॅल कर रही है। ये एयरबैग डीलरों के माध्यम से डीलर्स के यहां बदले जाऐंगी। जिसका कार्य 20 फरवरी 2016 से शुरू कर दिया गया है। एयरबैग जिन उत्पादों में बदला जाएगा उसमें प्रीमियम हैचबैक जैज की 7504 कारें प्रभावित होंगी।
जनवरी 2012 से अगस्त 2012 के बीच 600 सिविक सेडान कारों में ऐयरबैग परिवर्तित किए जाऐंगे। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने दिसंबर वर्ष 2013 से जुलाई वर्ष 2015 के बीच 90210 कारें रिकाॅल करने की घोषणा की थी। जिसमें कंपनी ने 90 हज़ार से अधिक कारों को वापस बुलाया था।