चिकनगुनिया ने पसारे दिल्ली में पैर, अब तक 5 की मौत
चिकनगुनिया ने पसारे दिल्ली में पैर, अब तक 5 की मौत
Share:

नई दिल्ली :  डेंगू जैसी बीमारी के बाद अब दिल्ली में चिकनगुनिया बीमारी ने भी पैर फैलाना शुरू कर दिये है। बताया गया है कि चिकनगुनिया की बीमारी से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। चिकनगुनिया से हुई पहली मौत सर गंगाराम अस्पताल में हुई।

गौरतलब है कि दिल्ली में डेंगू के कारण कई लोग बीमार हो गये थे और इस बीमारी को लेकर डाॅक्टरों के साथ ही सरकार भी चिंतित थी, लेकिन अब चिकनगुनिया ने अपने पैर पसारकर चिकित्सकों को नई चिंता में डाल दिया है। हालांकि यह बात अलग है कि चिकित्सक चिकनगुनिया को डेंगू की अपेक्षा कम खतरनाक बताते है, बावजूद इसके चिकनगुनिया के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।

चिकनगुनिया से भले ही पांचवी मौत हुई हो, लेकिन जिस तरह से चिकनगुनिया तेजी से फैल रहा है, उससे किसी भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। अब तक पांच मौते- हालांकि अभी चिकित्सक चिकनगुनिया के कारण लोगों की मौत होने की पुष्टि नहीं कर रहे है लेकिन सर गंगाराम अस्पताल में ही अब तक चार लोग चिकनगुनिया के कारण मौता का शिकार बन चुके है जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत इसी बीमारी से हिन्दूराव अस्पताल में हो चुकी है।

चिकनगुनिया का कहर जारी, दहशत में हैं दिल्लीवासी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -