आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे आइलैंड बताने जा रहे हैं जिनकी जानकारी आपको भी नहीं होगी. आइलैंड खूबसूरत और शांत जगह होती है जहां जाना हर कोई पसंद करता है. कई लोग ऐसे होते हैं जो उन जगहों को चुनते हैं जो अपने एडवेंचर और खौंफ के लिए जानी जाती हैं और अलग अहसास करवाती हैं. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे एडवेंचर्स द्वीप लेकर आए हैं जो काफी खतरनाक और अजीबोगरीब हैं. अगर आपमें भी है हिम्मत तो जा सकते हैं.
* जापान, रैबिट आइलैंड (खरगोशों का घर)
जापान के ओक्यूनोसहिमा आइलैंड को रैबिट द्वीप भी कहा जाता है. क्योंकि यहां हजारों की संख्या में खरगोश हैं और इनके सामने कोई बैग या खाने की चीज ले जाना मुमकिन नहीं. कुछ समय पहले जापानी सैनिक एक जहरीली गैस का परीक्षण करने के लिए यहां कई खरगोशों को लेकर आए थे लेकिन अब यह आइलैंड टूरिस्ट रिसोर्ट के लिए पॉपुलर है.
* सेबल द्वीप (जहाजों और जंगली घोड़ों का द्वीप)
नोवा स्कोटिया से कुछ ही दूरी पर स्थित इस आइलैंड में आपको घोड़े और जहाज ही देखने को मिलेंगे. 42 किमी लंबे और 1.5 किमी चौड़े इस द्वीप पर करीब 475 जहाज और 400 जंगली घोड़ों मौजूद है. इसी कारण इसे कनाडा का 43वां नेशनल पार्क घोषित कर दिया गया है.
* इटली, शापित इटेलियन आइलैंड
इटली के आइसोला ला गैओला आइलैंड को शापित माना जाता है. इस आइलैंड को खरीदने वाले हर व्यक्ति की मौत हो जाती है. इसी कारण इस आइलैंड पर लोग जाने से भी डरते हैं. मगर आजकल तो लोग यहां बिना किसी डर और बेखौफ होकर घूमने के लिए आते हैं. हालांकि यहां आने वाले टूरिस्ट को आजतक कोई नुकसान नहीं हुआ.
* फिलीपींस, वॉलकैन आइलैंड
लुजोन झील के किनारे बसे फिलीपींस के वॉलकैन आइलैंड के अंदर ज्वालामुखी है. इसके आगे बना है पानी से भरी गड्ढा यानि काल्डेरा. दुनिया का सबसे बड़ा गड्ढा माने जाने वाले इस जगह को देखने के लिए भी लोग जान हथेली पर रखकर आते हैं.
* बर्मा, राम्री द्वीप (मगरमच्छों का आइलैंड)
बर्मा के नजदीक स्थित इस आइलैंड को गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में भी जगह मिली है. मगरमच्छों से भरे होने के कारण यह आइलैंड बेहद खतरनाक माना जाता है लेकिन इसके बावजूद भी टूरिस्ट यहां दूर-दूर से आते हैं.
शीशा देख ही उसे खाने दौड़ता है ये शख्स, ऐसा अजीब है शौक
इस शख्स ने बना डाला चूहों के लिए पूरा गांव, किए हैं इतने ख़ास इंतजाम
VIDEO : शिक्षक का हुआ तबादला, तो रो पड़ीं पूरे स्कूल की छात्राएं