5 माह की गर्भवती, 5 डॉक्टरों की टीम और 5 घंटे का ऑपरेशन
5 माह की गर्भवती, 5 डॉक्टरों की टीम और 5 घंटे का ऑपरेशन
Share:

पणजी: गोवा की 5 माह के गर्भ से 35 वर्षीय सुधीना के लिए पिछले कुछ दिन काफी परेशानी भरे रहे थे. साँस लेनी की तकलीफ  के कारण सुधीना ने जब डॉक्टरों से परामर्श लिया तो डॉक्टरों ने चोका देने वाली खबर दी. रिपोर्ट में सुधीना के दिल में छेद पाया गया. सुधीना के दिल में बचपन से ही छेद था पर कभी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा. 

गर्भ धारण के 5 माह पुरे होते होते तकलीफ बढ़ गई. मणिपाल हॉस्पिटल के डॉक्‍टर ने फ़ौरन ही ऑपरेशन की सलहा दी. 5  डॉक्टरों की टीम ने सुधीना की ओपन हार्ट सर्जरी कर उसे और बच्चे दोनों को बचा लिया. डॉ. बालामुरली श्रीनिवासन और उनकी टीम ने बताया की कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.गर्भ से होने के कारण सुधीना को सपोर्ट दे कर बाईं करवट से लेटाया गया ताकि गर्भपात न होजाए. साथ ही हार्ट-लंग सपोर्ट सिस्टम पर रख कर ऑपरेशन हुआ. सारी समस्याओ  के बावजूद दवाओं की मात्र और चयन में ज़्यादा ध्यान देना पड़ा. कार्डियोटोग्राफ से बच्चे की भी हृदये गति पर ध्यान रखा गया और खास पंप से बच्चे के शरीरी में रक्त पहुचाया गया. अंत में ऑपरेशन सफल हुआ.  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -