बीते 9 दिनों से 'राजस्थान' में मौत का आंकड़ा बढ़ा रहा कोरोना
बीते 9 दिनों से 'राजस्थान' में मौत का आंकड़ा बढ़ा रहा कोरोना
Share:

शनिवार को राजस्थान में कोविड-19 के 499 नए मामले सामने आए. कोरोना के नए मामलों ने सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है. अगर कोरोना के नए आंकडो की बात करें तो अलवर में 91, उदयपुर में 47, अजमेर में 46, जयपुर में 42, कोटा में 85, नागौर में 52,  बाड़मेर में 27, सीकर में 26, बांसवाड़ा में 25, झुंझुनू में 19, डूंगरपुर में 18, झालावाड़ में 11, टोंक में 7, बीकानेर में 2, चित्तौड़गढ़ में 1 पॉजीटिव मिला. जिसके पश्चात कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50656 पहुंच गया. वहीं, 9 लोगों की मृत्यु हो गई. इनमें बारां और कोटा में तीन-तीन, बीकानेर, जयपुर और उदयपुर में एक-एक की मृत्यु हो गई. जिसके पश्चात कुल मृत्यु का आंकड़ा 776 पहुंच गया.

कोरोना से बचने के लिए रेलवे बना रहा पोस्ट-कोविड कोच, मिलेंगी कई सुविधाएं

बता दे कि राजस्थान में 3 मार्च को कोरोना का पहला मामले सामने आया था. इसके 95 दिन पश्चात 5 जून को रोगियों की तादाद 10 हजार के पार पहुंची थी. फिर 30 दिन बाद यानी 5 जुलाई को राज्य में मरीजों की तादाद 20 हजार के पार पहुंची. इसके 15 दिन बाद 20 जुलाई को 30 संक्रमितों की संख्या 30 हजार हो गई. वहीं, अब केवल 10 दिन में 30 जुलाई को रोगियों की तादाद बढ़कर 40 हजार के पार निकल चुकी है. जो अब नौ दिन में 50 हजार के पार निकल चुकी है.

स्वतन्त्रता दिवस किस तरह मनाया जाता है ?

राज्य में संक्रमण के सबसे अधिक मामले जोधपुर में हैं. यहां 7817 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं. इसके अलावा जयपुर में 6294 (2 इटली के नागरिक), बीकानेर में 2439, नागौर में 1669, उदयपुर में 1565,  अजमेर में 2449, कोटा में 2560,अलवर में 5137, भरतपुर में 2844, पाली में 2959, धौलपुर में 1460, बाड़मेर में 1685, जालौर में 1239, सिरोही में 944, सीकर में 1293, डूंगरपुर में 707, चूरू में 717 पॉजीटिव मामले सामने आए है.

स्वतन्त्रता दिवस किस तरह मनाया जाता है ?

स्वतन्त्रता दिवस किस तरह मनाया जाता है ?

कोरोना से बचने के लिए रेलवे बना रहा पोस्ट-कोविड कोच, मिलेंगी कई सुविधाएं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -