रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था परिवार, हुआ मौत का शिकार

लखनऊ: यूपी के अयोध्या में क्रॉसिंग पर तेज स्पीड ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार दो बच्चों समेत एक ही परिवार के 4 सदस्यों की जान चली गई है। ये चारों शनिवार को महाराजगंज थाने के मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग दुगार्पुर-रामपुरवा पर रेलवे ट्रैक को पार करने जा रहे थे।

पुलिस ने  बोला है कि दुर्घटना लखनऊ-वाराणसी मुख्य लाइन पर बिलहरीघाट उल्नाभरी रेलवे स्टेशनों के मध्य क्रॉसिंग पर हुई। मरने वालों की पहचान 38 साल रामचंद्र निषाद, उनकी पत्नी विमला (34) उनके 2 बच्चों विमल, 4 गणेश, 2 के रूप में हुई है, जो सभी पास के रामपुर पुरवारी गांव के रहने वाले है।

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बोला है, शवों को पटरियों से हटाया जा चुका है। यहां दुर्गापुर गांव के पास एक रेलवे क्रॉसिंग है, जहां रामचंद्र निषाद ने अपने परिवार के साथ बाइक पर रेलवे पटरियों को पार करने  का प्रयास  कर रहे थे। तभी अचानक आई ट्रेन चार लोगों के परिवार को कुचलते हुए आगे निकल गई।

गाड़ी से बैटरी निकाल रहा था अपराधी, लोगों ने कर दी पिटाई

आपसी विवाद के चलते भतीजे ने चाचा के पैरों में मारी गोली

World Cup: न्यूजीलैंड VS अफगानिस्तान की टक्कर पर टिका भारतीय टीम का भविष्य

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -