मेगा ब्लॉक की वजह से दो दिन रद्द रहेगा 38 ट्रेनों का संचालन
मेगा ब्लॉक की वजह से दो दिन रद्द रहेगा 38 ट्रेनों का संचालन
Share:

मुरादाबाद: शनिवार और रविवार को ट्रेन में सफर करने का विचार छोड़ दे, क्योंकि कटघर यार्ड रिमॉडलिंग के अलावा मेगा ब्लॉक होने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि शनिवार से 38 ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा, कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। बता दें कि कटघर यार्ड का शुक्रवार को कटघर और धमौरा यार्ड का प्री रिमॉडलिंग किया जाएगा। इसके साथ ही बता दें कि दोनों स्टेशनों पर अभी मैनुअल सिस्टम से ट्रेनों का संचालन होता है। कम्प्यूटर सिस्टम से ट्रेनों का संचालन करने के लिए रिमॉडलिंग की जाएगी। शनिवार से काम शुरू हो जाएगा, जिससे ट्रेन संचालन बाधित होगा।

विजय माल्या को चोर बोलने वालों के लिए है नितिन गडकरी का ये बयान

इसके साथ ही जिम कार्बेट एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, फैजाबाद एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, बेगामपुरा एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ इंटरसिटी, जननायक एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस, लालकुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस। 16 व 17 दिसंबर को मुरादाबाद पीपलसाना के बीच निरस्त रहने वाली ट्रेनें: 55305-55306 रामनगर मुरादाबाद पैसेंजर, 55321-55322 मुरादाबाद-रामनगर पैसेंजर, 55307-55308 रामनगर मुरादाबाद पैसेंजर, 55309-55310 मुरादाबाद रामनगर पैसेंजर, 55311-55312 मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर, 55303-55304 काशीपुर-मुरादाबाद पैसेंजर, 55301-55302 कांठगोदाम मुरादाबाद पैसेंजर।

सबरीमाला मंदिर: अदालत के फैसले से नाराज़ युवक ने सचिवालय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

बता दें कि आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस लखनऊ होकर, जम्मूतवी बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ होकर, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस लखनऊ होकर। जनसेवा एक्सप्रेस पानीपत हापुड़ होकर, जनसाधारण एक्सप्रेस पानीपत हापुड़ होकर चलेंगी। वहीं चार घंटे देरी से चलने वाली ट्रेनों में जम्मूतवी गुवाहटी एक्सप्रेस, जम्मूतवी कोलकता एक्सप्रेस, लालगढ़-गुवाहटी अवध असम एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस है। 


खबरें और भी

National Energy Conservation Day : कैसे मनाया जाता है यह दिवस और क्या है इसके उद्देश्य ?

मिशन 2019: क्या लोक सभा चुनाव में भी हिंदुत्व के ही एजेंडे से उतरेगी भाजपा ?

इन्होने पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -