देश छोड़कर फुर्र हो चुके हैं 31 आर्थिक अपराधी
देश छोड़कर फुर्र हो चुके हैं 31 आर्थिक अपराधी
Share:

नई दिल्ली : यदि आपको ऐसा लगता है, कि विजय माल्या और नीरव मोदी,मेहुल चौकसी जैसे सक्षम चूककर्ता ही बैंकों और देश को धोखा देकर विदेश भागे हैं, तो आप गलत सोच रहे हैं,क्योंकि खबर मिली है कि एक -दो नहीं बल्कि 31 बड़े व्यापारी देश में आर्थिक अपराध करके विदेश जा चुके हैं. यह जानकारी सरकार ने गुरुवार को लोक सभा में दी.

इस बारे में लोकसभा में पूछे गए एक सवाल पर विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने एक लिखित जवाब में 31 लोगों की सूची दी. इसमें देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी,नीरव मोदी की पत्नी एमी नीरव मोदी और बेटे नीशल मोदी के साथ शराब कारोबारी विजय माल्या, पूर्व आईपीएल प्रशासक ललित मोदी और हथियार डीलर संजय भंडारी प्रमुख हैं .अकबर ने यह भी कहा कि मंत्रालय को सीबीआई से विजय माल्या, आशीष जोबनपुत्र, पुष्पेश कुमार बैद, संजय कालरा, वर्षा कालरा और आरती कालरा के प्रत्यर्पण की अपील मिली है. इन अपीलों को संबंधित देशों को भेजा गया है.

आपको बता दें कि देश में आर्थिक अपराध कर जो लोग विदेश भाग चुके हैं उनमें सौमित जेना, विजय कुमार रेवाभाई पटेल, सुनील रमेश रुपानी, पुष्पेश कुमार बैद, सुरेंद्र सिंह, अंगद सिंह, हरसाहिब सिंह, हरलीन कौर, आशीष जोबनपुत्र, जतिन मेहता, चेतन जयंतीलाल संदेसारा, दीप्ति चेतन संदेसारा, नितिन जयंतीलाल संदेसारा, सभय सेठ, नीले पारेख, उमेश पारेख, सन्नी कालरा, आरती कालरा, संजय कालरा, वर्षा कालरा, हेमंत गांधी, ईश्वरभाई भट्ट, एमजी चंद्रशेखर, चेरिया वन्नाराक्कल सुदीर,नौशा कादीजाठ और चेरिया वेट्टील सदीक के नाम शामिल हैं.

यह भी देखें

नीरव मोदी के बाद पीएनबी की ब्राडी हाउस ब्रांच में एक और बड़ा घोटाला

भगोड़ा आर्थिक अपराध विधेयक 2018 लोकसभा में पेश

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -