300 से ज़्यादा आतंकी कर रहे हैं घुसपैठ की तैयारी
300 से ज़्यादा आतंकी कर रहे हैं घुसपैठ की तैयारी
Share:

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता के विफल हो जाने के बाद अब पाकिस्तान दूसरी ओर से घुसपैठ के प्रयासों को जारी रखने में लगा है। जहां पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से फायरिंग की जाती रही है वहीं अब खुफिया एजेंसियों को यह जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। ऐसे में एक और गंभीर मामला सामने आया है कि करीब 300 से भी अधिक आतंकी भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों से भारत में दाखिल होने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकियों को घुसपैठ में सहायता कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता की बात की गई तब - तब सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास हुए, ऐसे में कई बार युद्ध जैसे हालात भी बने वर्ष 1999 में कारगिल में भी ऐसी ही घुसपैठ को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान घुसपैठ के माध्यम से देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में लगा है।

उल्लेखनीय है कि भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता के पूर्व पाकिस्तान को भारत से भागकर पाकिस्तान पहुंचे दाऊद इब्राहिम को लेकर एक डोजियार सौंपा था। जिसमें दाऊद के पाकिस्तान स्थित 9 ठिकानों को लेकर जानकारी दी गई थी। मगर पाकिस्तान ने इस मसले पर विचार नहीं किया और वह कश्मीर मसले पर चर्चा करने पर अड़ा रहा। दूसरी ओर जम्मू -कश्मीर समेत भारतीय सीमाओं की ओर पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ के प्रयासों को बढ़ावा दिया जाता रहा। जिसके बाद भारत ने वार्ता करने से इंकार कर दिया। मगर अब पाकिस्तान अपने मंतव्य को हथियारों और गोलियों के माध्यम से पूर्ण करने के प्रयास में लगा है।

ऐसे में पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा की ओर लगातार घुसपैठक कर आतंकियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करवाने का प्रयास किया जा रहा है। भारतीय फौज इसे नाकाम करने में लगी है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व ही जम्मू कश्मीर में जुम्मे की नमाज़़ के दौरान पाकिस्तान और आतंकी संगठन आईएसआईएस के ध्वज फहराकर आईएसआईएस के भारत में दाखिल होने की पूर्व सूचना दी गई थी। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -