इंडियन क्रिकेट के बैट्समैन विराट कोहली पर शनिवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ICC के आचार संहिता उल्लंघन मामले में मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. मैच के दौरान विराट ने टी-20 मैच में ICC के लेवल वन नियम 2.1.5 का उलंघन किया था. इस नियम के मुताबिक क्रिकेटर और उनकी मदद करने वाले अधिकारी के व्यवहारों के बारे में बताया गया है. इसके अनुसार इंटरनेशनल मैचों के दौरान अंपायर द्वारा दिए गए फैसले पर सभ्य आचरण करना होता है.
आपको बता दे की एशिया कप में शनिवार को भारत पाकिस्तान मुकाबले के दौरान 15वें ओवर में कोहली को आउट हो गए थे. जिसके चलते उन्होंने अंपायर जेफ क्रो द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद कोहली ने पहले अपना बल्ला दिखाया फिर क्रीज से जाने से अंपायर को घूरकर देखते हुए कुछ बुदबुदाया.
कोहली की इस हरकत को खेल व्यवहारों के विपरीत पाया गया. वही दूसरी और विराट कोहली ने भी रविवार को इस आरोप को स्वीकार कर लिया. उन्होंने ICC मैच रेफरी जेफ क्रो के फैसले को मंजूर कर लिया. अब इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नही होगी.