इंदौर से गिरफ्तार हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 बदमाश, कई हथियार हुए बरामद
इंदौर से गिरफ्तार हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 बदमाश, कई हथियार हुए बरामद
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से अपराध शाखा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जग्गू भगवानपुरिया एवं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पंजाब में गैंगवार के चलते ये गैंगस्टर्स हथियार लेने इंदौर पहुंचे थे। मामले में अपराध शाखा की टीम ने रासिम अरोड़ा, शिवम एवं पुनीत को गिरफ्त में लिया है। सिकलीगर से हथियार खरीदने पहुंचे औरअधियों के पास से दो देशी कट्टे, दो पिस्टल समेत जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। 

इंदौर अपराध शाखा की टीम द्वारा निरंतर अवैध हथियार रखने वाले एवं इनकी खरीद-फरोख्त में लिप्त अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अपराध शाखा इंदौर टीम को मुखबिर से खबर प्राप्त हुई कि छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में पंजाब के अमृतसर जिले के क़त्ल के प्रयास अपराध में फरार अपराधी होटल में फरारी काटने आए हैं। मुखबिर की खबर पर अपराध शाखा टीम ने कार्रवाई करते हुए राशिम उर्फ रिशु, पुनीत, बबलू उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया है। अपराधियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 3 राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुए  हैं। पुलिस ने बताया, आपसी गैंगवार के चलते ये आरोपी यहां हथियार लेने आए थे। 

वही इनका विवाद सिमरन गिरोह से चल रहा है। ये लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं। इनके ऊपर हत्या, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं, जिनका रिकॉर्ड निकाला जा रहा है। पहले भी इनके साथियों को गिरफ्तार किया था। अभी गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ चल रही है। अपराध शाखा का कहना है कि अभी और खुलासे हो सकते हैं। 

शादी वाले दिन उठी दुल्हन की अर्थी, घर में मचा कोहराम

साली के प्यार में पागल हुआ जीजा, रोड़ा बन रहे साले को उतार दिया मौत के घाट

महाकाल को तपती गर्मी से बचाने के लिए गर्भगृह में बांधी गई गलंतिका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -