आज से शुरू हो रहा है 28वां विश्व पुस्तक मेला, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान नहीं होंगे शामिल
आज से शुरू हो रहा है 28वां विश्व पुस्तक मेला, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान नहीं होंगे शामिल
Share:

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आज से 28वां विश्व पुस्‍तक मेला (28th World Book Fair) आरंभ हो रहा है. दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किए गए विश्व पुस्तक मेले की थीम 'गांधी लेखकों के लेखक' रखी गई है. विश्व पुस्तक मेले में इस वर्ष महात्मा गांधी पर एक विशेष मंडप बनाया गया है. पुस्तक मेले में लगभग 600 प्रकाशकों की हजारों पुस्तकें रखी गई हैं.

भारतीय प्रकाशकों के अतिरिक्त यूरोप और एशिया के 23 देशों की पुस्तकों को भी इस मेले में रखा गया है. विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान में 4 जनवरी से 12 जनवरी तक जारी रहेगा. नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया के एडिटर व प्रोजेक्ट इंचार्ज कुमार विक्रम के अनुसार, मेले में कंटेंट पार्टनर के लिए अहमदाबाद के नवजीवन ट्रस्ट का चुनाव किया गया है. वहीं डिजाइन पार्टनर के तौर पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग को चुना गया है.

विश्व पुस्तक मेले में इस दफा पुस्तक प्रेमियों के लिए 1300 से ज्यादा स्टॉल्स लगाए गए हैं. लेखकों, विद्वानों के साथ संवाद परिचर्चा का भी आयोजन किया गया है. इन कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली प्रमुख शख्सियत डॉ. राकेश पांडे, डॉ. वर्षा दास, अफलातून, अविनाश दूबे, डॉ विलियम, भास्करन, पूर्व न्यायमूर्ति नरेंद्र चपलगांवकर आदि हैं. मेले का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा किया जाएगा.  आपको बता दें कि इस मेले में जहां 23 विभिन्न देश शिरकत करेंगे, वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी मुल्क इस दफा पुस्तक मेले का हिस्सा नहीं होंगे.

परियोजना सहायक के पदों पर निकली भर्तियां, जानें क्या है योग्यता

हॉलीवुड जगत में फैला शोक संदेश, नहीं रहे अभिनेता एंड्र्यू डनबर

देहरादून में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भिक मांग इक्क्ठा किया चंदा, शुरू होगा स्वछता अभियान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -